हीरो-हीरोइन ने पानी में भीगते हुए पार की हदें, अक्षय-रेखा से सनी लियोनी तक, इन 7 कपल ने किया शॉवर रोमांस

Bollywood Stars Shower Romance: बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में हैं, जिनमें हीरो-हीरोइन को पानी में भीगते हुए रोमांस करते दिखाया गया है। कुछ फिल्में ऐसी भी हैं, जिनमें स्टार्स ने शॉवर के नीचे बोल्ड सीन दिए हैं। इनमें अक्षय-रेखा से सनी लियोनी तक शामिल हैं।

Ganesh Mishra | Published : Mar 17, 2023 2:27 PM IST
17

बॉलीवुड में शॉवर रोमांस वैसे तो कई फिल्मों में दिखाया गया है, लेकिन अक्षय-रेखा के बीच फिल्माए गए इस रोमांटिक सीन के चर्चे आज भी होते हैं। इसके अलावा सनी लियोनी भी इसमें पीछे नहीं हैं। 

27

रेखा-अक्षय कुमार
फिल्म - खिलाड़ियों का खिलाड़ी
फिल्म खिलाड़ियों का खिलाड़ी में रेखा और अक्षय के बीच एक रोमांटिक गाना फिल्माया गया था। इसमें रेखा खुद से बड़े अक्षय कुमार के साथ शॉवर के नीचे भीगते हुए रोमांस करती दिखी थीं। 

37

आलिया भट्ट-अर्जुन कपूर
फिल्म - 2 स्टेट्स
फिल्म 2 स्टेट्स में अर्जुन कपूर और आलिया भट्ट के बीच भी एक रोमांटिक सीन था, जिसमें दोनों शॉवर के नीचे एक-दूसरे को किस करते हुए नजर आए थे। 

47

नम्रता शिरोडकर-सैफ अली खान 
फिल्म - कच्चे धागे
सैफ अली खान और नम्रता शिरोडकर के बीच इस मूवी में एक रोमांटिक सीन फिल्माया गया था। इसमें सैफ-नम्रता शॉवर के नीचे भीगते हुए रोमांस करते हैं। 

57

परिणीति चोपड़ा-सुशांत सिंह राजपूत
फिल्म - शुद्ध देसी रोमांस
परिणीति चोपड़ा और सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'शुद्ध देसी रोमांस' में दोनों के बीच एक सीन फिल्माया गया था, जिसमें कपल बाथरूम में शावर के नीचे रोमांस करता नजर आया था।

67

सनी लियोनी-रणदीप हुड्डा 
फिल्म - जिस्म 2
फिल्म जिस्म 2 में रणदीप हुड्डा और सनी लियोनी के बीच एक रोमांटिक सीन फिल्माया गया था, जिसमें दोनों शॉवर के नीचे रोमांस करते हुए दिखे थे। 

77

सनी लियोनी-साहिल प्रेम
फिल्म - रागिनी एमएमएस 2
फिल्म रागिनी एमएमएस 2 में भी बाथरूम के भीतर शॉवर में रोमांटिक सीन फिल्माया गया था। 

ये भी देखें : 

11 PHOTO: बहन की संगीत सेरेमनी में बेहद खूबसूरत लगीं अनन्या पांडे, श्वेता तिवारी की बेटी समेत पहुंचे ये CELEBS

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos