करीना कपूर के चाचा को घर चलाने बेचने पड़े थे पत्नी के गहने, जेनिफर के निधन के बाद टूट गए थे शशि कपूर

Published : Mar 18, 2023, 08:00 AM ISTUpdated : Mar 18, 2023, 09:50 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क । बॉलीवुड में कपूर खानदान के टेलेंटिड एक्टर दिवंगत शशि कपूर का आज जन्मदिन है। 18 मार्च 1938 को कोलकाता में जन्मे एक्टर का असली नाम बलवीर राज कपूर था।  वे अपने भाइयों में सबसे छोटे थे,इस वजह से उन्हें प्यार से शशि कहा जाता था। 

PREV
18
160 फिल्मों में किया काम

शशि ने बॉलीवुड की तकरीबन 160  फिल्मों में अभिनय किया था । राज कपूर के सबसे छोटे भाई की ज्यादातर फिल्में सुपरहिट हुई हैं।

28
दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से किया गया सम्मानित

शशि कपूर को साल 2011 में  पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया था । वहीं  2015 में उन्हें दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। 

38
फिल्म प्रोड्यूसर के तौर पर हुआ बड़ा नुकसान

शशि कपूर सुपरस्टार रह चुके हैं। वे  60-70  के दशक में सफलता की गारंटी माने जाते थे ।  हालांकि एक दौर ऐसा भी आया जब उनके पास काम नहीं था। उनकी प्रोड्यूस की गई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थीं ।       

48
अकाउंट्स हो गए थे पूरी तरह खाली

 कपूर खानदान के सबसे लाड़ले  शशि कपूर रॉयल लाइफ जीने के आदि हो चुके थे।  एक दौर ऐसा  भी आया जब  उनकी  प्रोड्यूस की गईं  फिल्में फ्लॉप  हो गई थी,  सारे अकाउंट खाली  होने की वजह से शशि को अपना घर चलाना मुश्किल हो गया था। अमिताभ बच्चन के साथ अजूबा प्लॉप होने के बाद  तो वो कर्ज में डूब गए थे। 
 

58
स्पोर्ट्स कार बेचकर जुटाया घर का सामान

शशि कपूर के जब सारे अकाउंट्स खाली हो गए तो उन्होंने अपनी स्पोर्ट्स कार बेचकर घर के लिए जरुरी चीजें जुटाई थी। उनकी विदेशी मूल की पत्नी जेनिफर केंडल ने अपने जेवरात भी शशि के हवाले कर दिए थे । 

68
मां जेनीफर ने बेचे गहने

शशि कपूर के बेटे कुणाल कपूर ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था । उन्होंने बताया था, 'उनके डैडी ने घर खर्च चलाने के लिए अपनी स्पोर्ट्स कार बेच दी थी। मां जेनीफर ने भी अपना सामान बेचना शुरू कर दिया था।'  हालांकि वे इन हालातों से जल्द ही बाहर आ गए थे।  

78
पत्नी जेनीफर की मौत के बाद टूट गए थे शशिकपूर

शशि कपूर अपनी पत्नी से जेनिफर से बहुत मोहब्बत करते थे। जेनिफर को कैंसर हो गया था। एक लंबे इलाज के बाद साल 1984 में उनका निधन हो गया था । पत्नी की मौत केबाद शशि कपूर एकदम टूट गए थे। 

Recommended Stories