जनवरी 2025 में अक्षय कुमार की स्काई फोर्स ही एक ऐसी फिल्म है जिसने 100 करोड़ का आंकड़ा छुआ, जबकि अन्य बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। सोनू सूद, कंगना रनौत और अजय देवगन जैसे स्टार्स फिसड्डी साबित हुए।
एंटरटेनमेंट डेस्क. साल 2025 का पहला महीने खत्म हो गया है। इस साल का पहला महीना यानी जनवरी में बॉक्स ऑफिस का हाल देखें तो महज एक ही फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाई है। और ये है अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और वीर पहाड़िया (Veer Pahariya) की फिल्म स्काई फोर्स (Sky Force)। रिपोर्ट्स की मानें तो स्काई फोर्स ने वर्ल्डवाइड बाक्स ऑफिस पर 126.33 करोड़ का कलेक्शन किया है। फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में चल रही है। वहीं, अक्षय के अलावा जनवरी में बॉलीवुड के जिन सुपरस्टार्स की फिल्में रिलीज हुई, वो बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी।
ये भी पढ़ें… डेब्यू से BO फोड़ने वाली इस हसीना का बैड लक, दोबारा नहीं दी एक भी HIT
अक्षय कुमार की फिल्म Sky Force ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखाया। गणतंत्र दिवस के मौके पर यानी 24 जनवरी को रिलीज हुई स्काई फोर्स ने पहले दिन 12.25 करोड़ से शानदार ओपनिंग की थी। दूसरे दिन फिल्म ने 22 करोड़ का आंकड़ा पार किया। वहीं, तीसरे दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 28 करोड़ का कलेक्शन किया। फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अब तक 94.50 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। वहीं, ग्लोबल लेवल पर फिल्म ने 126.33 करोड़ कमा लिए है।
2025 के पहले महीने यानी जनवरी में सोनू सूद की फिल्म फतेह रिलीज हुई। फिल्म ने 18.2 करोड़ का बिजनेस किया। वहीं, कंगना रनोट की मोस्ट अवेटेड फिल्म इमरजेंसी भी जलवा नहीं दिखा पाई। हालांकि, कंगना को इस फिल्म से काफी उम्मीदें थी। फिल्म ने महज 17.44 करोड़ का कारोबार किया। अजय देवगन की फिल्म आजाद भी बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। फिल्म का बुरा हाल रहा। ये 8.67 करोड़ का बिजनेस ही कर पाई। बता दें कि इस फिल्म से अजय के भांजे अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने डेब्यू किया था। वहीं, जनवरी के आखिरी दिन यानी 31 जनवरी को शाहिद कपूर की देवा रिलीज हुई। फिलहाल फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
जनवरी 2025 में फतेह, संतोष, मैच फिक्सिंग, इमरजेंसी, आजाद, मिशन ग्रे हाउस, हिसाब बराबर, स्काई फोर्स, स्वीट ड्रीम्स, द स्टोरीटेलर, और देवा रिलीज हुई। इसमें से कुछ फिल्में ओटीटी पर तो कुछ सिनेमाघरों में रिलीज हुईं।
ये भी पढ़ें...
ऐसा क्या था 23 साल पुरानी इस डरावनी फिल्म में, जिसने बजट से 7 गुना ज्यादा कमाए
क्लासी+लग्जरी हैं जैकी श्रॉफ का 8BHK अपार्टमेंट, देखें 10 Inside Photo