3 महीने में Akshay Kumar ने दूसरी बार बेचा अपार्टमेंट, हुआ इतने करोड़ का मुनाफा

सार

अक्षय कुमार ने मुंबई में अपना एक अपार्टमेंट बेच दिया है। उन्होंने इसे 2017 में खरीदा था और अब करोड़ों में बेचा, जिससे उन्हें अच्छा मुनाफा हुआ है।

Akshay Kumar Sold His Apartment: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने मुंबई के बोरीवली ईस्‍ट इलाके में अपने एक लग्‍जरी अपार्टमेंट को करोड़ों में बेच दिया है। यह डील 8 मार्च 2025 में हुई है। यह अपार्टमेंट 'स्काई सिटी' बिल्‍ड‍िंग में है, जिसे ओबेरॉय रियल्टी ने बनाया है। यह सोसाइटी 25 एकड़ में फैली हुई है। वहीं अक्षय का यह लग्जरी अपार्टमेंट 1,073 स्‍क्‍वायर फीट में फैला हुआ है और इसमें दो कार पार्किंग हैं।

अपार्टमेंट बेचकर अक्षय कुमार को हुआ इतने करोड़ का फायदा

Latest Videos

जानकारी के मुताबिक अक्षय कुमार ने 2017 में इस अपार्टमेंट को 2.37 करोड़ में खरीदा था। वहीं अब 2025 में उन्होंने इसे 4.35 करोड़ रुपए में बेचा है। ऐसे में उन्हें इस डील से 183.54% का प्रॉफिट हुआ है। वहीं इस लेन-देन पर अक्षय कुमार ने 26.1 लाख की स्टाम्प ड्यूटी और 30,000 का रजिस्ट्रेशन चार्ज भरा है। हालांकि, अभी तक इस बारे में अक्षय कुमार ने चुप्पी नहीं तोड़ी है।

आपको बता दें अक्षय कुमार ने जनवरी 2025 में इसी सोसाइटी के अपने एक और अपार्टमेंट को बेचा था। उन्होंने उस फ्लैट को भी नवंबर 2017 में 2.38 करोड़ रुपए में खरीदा था। वहीं जनवरी में उन्होंने इसे 4.25 करोड़ रुपए में बेचा था।

अक्षय कुमार के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

अक्षय कुमार साल 2025 में फिल्म 'स्काई फोर्स' में नजर आए थे। इस फिल्म के जरिए वीर पहारिया ने बॉलीवुड डेब्यू किया है। वहीं इस फिल्म में अक्षय और वीर के अलावा सारा अली खान, निमरत कौर और शरद केलकर भी अहम भूमिका में हैं। यह फिल्म 1965 में पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस पर भारत द्वारा किए गए जवाबी हमले पर बेस्ड है। इसके अलावा अक्षय के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वो 'हाउसफुल 5', 'जॉली एलएलबी 3' और 'भूत बांग्ला' जैसी कई फिल्में भी रिलीज के लिए तैयार हैं। हालांकि, अभी तक इसकी रिलीज डेट का खुलासा नहीं हुआ है।

Share this article
click me!

Latest Videos

'जन विरोधी है वक्फ कानून' रामगोपाल यादव किसे बता गए सड़कछाप, कहा- उनके बयान जवाब देने योग्य नहीं
Waqf Bill पर बोलते हुए Gaurav Gogoi ने Namaz को लेकर उठाया था सवाल, Himanta Biswa Sarma ने दिया जवाब