बी.आर चोपड़ा ने गोविंदा की मां को क्यों कहा था पागल, जानें पूरा मामला

Published : Mar 10, 2025, 04:06 PM IST
Govinda

सार

गोविंदा को 'महाभारत' में अभिमन्यु का रोल ऑफर हुआ था, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया। इससे नाराज होकर बीआर चोपड़ा ने उन्हें ऑफिस से बाहर निकाल दिया। गोविंदा ने इस घटना का खुलासा किया।

Govinda recalls being thrown out of BR Chopra’s office: बीआर चोपड़ा की महाभारत ने कई लोगों के करियर को नई दिशा दी और टेलीविजन और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कई एक्टर्स का करियर बनाया। वहीं अब गोविंदा ने खुलासा करते हुए बताया कि वो भी इस शो का हिस्सा बनने वाले थे, लेकिन उन्हें अभिमन्यु का रोल ऑफर किया गया था। इस वजह से उन्होंने इसे ठुकरा दिया। इससे बीआर चोपड़ा इतने नाराज हो गए कि उन्होंने उन्हें अपने ऑफिस से बाहर निकाल दिया।

गोविंदा का खुलासा

गोविंदा ने कहा, 'मैं उनके घर में जाकर काम करता था। एक दिन रेनू भाभी ने कॉल किया और कहा की चीची बेटा आजा घर पर। मेरी तबीयत ठीक नहीं है। हम घर की सफाई करेंगे। मुझे लगता है कि बीआर चोपड़ा को इस बात की जानकारी नहीं थी। उन्हें नहीं पता था कि मैं उनके घर गया था और आंटी (श्रीमती चोपड़ा) मुझे बहुत प्यार करती थीं। उन्हें इस बात की भनक नहीं थी।'

इस वजह से बीआर चोपड़ा ने गोविंदा को ऑफिस से निकाला था बाहर

गोविंदा ने आगे कहा, 'मैं उनके ऑफिस पहुंचा और चोपड़ा साहब ने मुझे बताया कि उन्होंने मुझे अभिमन्यु के रोल के लिए चुना है। मैंने उनको बताया कि मेरी मां ने इस रोल के लिए मना किया है तो मैं ये नहीं करूंगा। फिर उन्होंने पूछा कि तुम्हारी मां क्या हैं? फिर मैंने उन्हें बताया कि वो साध्वी हैं और मेरे लिए फिल्म लाइन सेकेंडरी है और मैं वही करता हूं, जो वो करने के लिए कहती हैं। बीआर चोपड़ा बहुत गुस्से वाले थे। उन्होंने मेरी बातें सुनने के बाद कहा कि तुम्हारी मां पागल है। फिर मैंने उन्हें बताया कि मां की पहली फिल्म 'शारदा' थी और उन्होंने 9 फिल्में की हैं। वो उनकी सीनियर हैं। मैंने कहा कि मेरी मां जो कहती हैं, वो सच होता है इसलिए मैं उनकी बातों के खिलाफ नहीं जाता हूं।' इसके बाद बीआर चोपड़ा ने गुस्से में गोविंदा को धक्के मारकर ऑफिस से बाहर निकाल दिया।

और पढ़ें..

IIFA 2025 से रेखा की 10 PHOTO, कहीं झुककर किया नमस्ते, कहीं Gift के लिए दौड़ पड़ीं

PREV

Recommended Stories

धुरंधर से पहले देखें ये 5 सबसे वायलेंट फिल्में, चौथे वाली देख खड़े होंगे रोंगटे
कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें