- Home
- Entertainment
- Bollywood
- IIFA 2025 से रेखा की 10 PHOTO, कहीं झुककर किया नमस्ते, कहीं Gift के लिए दौड़ पड़ीं
IIFA 2025 से रेखा की 10 PHOTO, कहीं झुककर किया नमस्ते, कहीं Gift के लिए दौड़ पड़ीं
IIFA 2025 में रेखा गोल्डन साड़ी में नज़र आईं। 70 साल की रेखा का सुहागन लुक छाया रहा। उन्होंने मीडिया पर्सन को गिफ्ट लेकर प्यार जताया।

एवरग्रीन दिवा रेखा रविवार रात जयपुर में हुए इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स (IIFA 2025) के ग्रीन कार्पेट पर नज़र आईं। रेखा का IIFA अपीयरेंस खूब लाइम लाइट लूट रहा है। इवेंट से उनकी तस्वीरें आप यहां देख सकते हैं…
70 साल की रेखा IIFA 2025 के दौरान गोल्डन कांजीवरम साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
रेखा हमेशा की तरह एक सुहागन सी सझ-धज कर IIFA के ग्रीन कारपेट पर पहुंची थीं। उनकी मांग में सिंदूर था और जुड़े में गजरा नज़र आ रहा था। इसके साथ ढेर सारी ज्वैलरी उनके लुक को और भी खूबसूरत बना रही थी।
रेखा का मेकअप भी कमाल का था। उन्होंने लाल रंग की बोल्ड लिप स्टिक लगाई थी। परफेक्ट विंग्ड आईलाइनर के साथ उन्होंने अपना मेकअप फ्लॉलेस रखा था।
रेखा ने स्टेज पर पहुंचकर वहां मौजूद पैपराजी के सामने बेहद खुश नज़र आईं। अपने चिर-परिचित अंदाज़ में उन्होंने हाथ जोड़कर और सिर झुकाकर सबको नमस्ते किया।
जब रेखा ग्रीन कार्पेट पर फोटोज के लिए पोज दे रही थी, तभी सामने मौजूद मीडिया पर्सनल्स ने उन्हें तोहफा मंजूर करने के लिए आवाज़ दी।
इस दौरान रेखा दौड़ते हुए उस मीडिया पर्सनल के पास पहुंचीं और उसके हाथ से गिफ्ट लेकर उसे चूम लिया। साथ ही उसे थैंक यू भी बोला।
रेखा का यह अंदाज़ लोगों को बेहद पसंद आया। लोग उनके वायरल वीडियो पर कमेंट कर उनकी जमकर सराहना कर रहे हैं और उन्हें I love You तक बोल रहे हैं।
रेखा का वायरल वीडियो देखने के बाद कोई उन्हें क्वीन बता रहा है और किसी ने उन्हें बॉलीवुड की सदाबहार दिवा बताया है। ज्यादातर लोगों ने रेड हार्ट की इमोजी शेयर कर उनके प्रति प्यार जताया है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो रेखा फिल्मों से दूर हैं। उन्होंने पिछली बार 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'यमला पगला दीवाना फिर से' में स्पेशल अपीयरेंस दिया था।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

