- Home
- Entertianment
- Bollywood
- चुड़ैल यहां भी पहुंच गई..IIFA में उर्फी जावेद ने पहनी ऐसी ड्रेस कि मजे ले रहे लोग
चुड़ैल यहां भी पहुंच गई..IIFA में उर्फी जावेद ने पहनी ऐसी ड्रेस कि मजे ले रहे लोग
उर्फी जावेद IIFA 2025 में ब्लैक ड्रेस में दिखीं, जिसे राहुल मिश्रा ने डिजाइन किया था। सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स ने उन्हें 'लेडी बैटमैन' और 'चुड़ैल' तक कह डाला।
- FB
- TW
- Linkdin
)
उर्फी जावेद शनिवार रात जयपुर में IIFA 2025 के ग्रीन कार्पेट पर नज़र आईं। इस दौरान उन्होंने जो ड्रेस पहनी थी, उसकी वजह से उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। उर्फी की तस्वीरें आप यहां देख सकते हैं…
उर्फी जावेद ने खुद सोशल मीडिया पर IIFA 2025 से अपने अपीयरेंस की तस्वीरें शेयर की हैं।
उर्फी ने अपनी तस्वीरों के कैप्शन में लिखा है, "बीती रात IIFA की 25वीं एनिवर्सरी के दौरान, जहां हमारा शो 'फॉलो कर लो यार' नॉमिनेटेड था। हम जीते नहीं, लेकिन मैं इसे अटेंड कर खुश थी।"
उर्फी जावेद ने आगे बताया है कि IIFA के दौरान उनके द्वारा पहनी गई ब्लैक ड्रेस डिजाइनर राहुल मिश्रा ने डिजाइन की है। उन्होंने अपनी स्टाइलिंग के लिए नेहा चुग को क्रेडिट दिया है। उन्होंने जो ज्वैलरी पहनी, वो Amama ब्रांड की थी।
IIFA के दौरान गईं कार्पेट पर उर्फी जावेद की मुलाक़ात करीना कपूर से भी हुई। एक्ट्रेस ने इसका जिक्र करते हुए लिखा है, “मैं करीना सभी मिली। मैं नर्वस थी, लेकिन वे बेहद स्वीट थीं।”
उर्फी जावेद की वायरल तस्वीरें और वीडियो देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। मसलन, एक यूजर ने लिखा है, "लेडी बैटमैन।" एक यूजर का कमेंट है, "काली परी विदआउट पेटीकोट।" एक यूजर ने लिखा है, "उसे बुलाने के लिए IIFA पर लानत है।"
एक यूजर का कमेंट है, "चुड़ैल है चुड़ैल।" एक यूजर ने लिखा, "तमराज किल्विष की बहन...अंधेरा कायम रहे।" एक यूजर ने लिखा, "रमजान में यह शैतान कैसे खुल गई।"
एक यूजर का कमेंट है, "भयंकर परी लग रही है।" एक यूजर ने लिखा, "ये चुड़ैल यहां भी पहुंच गई।"