अर्जुन अल्लू ने डेट छोड़ी तो अक्षय कुमार ने लपकी, अब इस दिन रिलीज होगी Khel Khel Mein

Published : Jun 13, 2024, 08:16 AM ISTUpdated : Jun 13, 2024, 09:54 AM IST
Akshay Kumar Khel Khel Mein New Release Date

सार

Akshay Kumar Khel Khel Mein New Release Date. सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय कुमार की फिल्म खेल खेल में को नई रिलीज डेट मिल गई है। आपको बता दें कि पहले यह फिल्म सितंबर में रिलीज हो रही थी लेकिन अब ये अगस्त में रिलीज होगी।  

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉक्स ऑफिस पर लगातार फेल हो रहे अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की आने वाले समय में कई सारी फिल्में रिलीज होने वाली है। इन्हीं फिल्मों में से एक है खेल खेल में (Khel Khel Mein), जिसको लेकर ताजा जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म पहले सितंबर में रिलीज होने वाली है, लेकिन कहा जा रहा है कि अब इसकी रिलीज डेट चेंज कर ली गई है। फिल्म अब 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में धूम मचाने आ रही है। फिल्म की लीड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर मूवी की रिलीज डेट के साथ बाकी डिटेल बताई है।

अक्षय कुमार ने लपकी पुष्पा 2 की रिलीज डेट

खबर है कि साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 इसी साल 15 अगस्त को रिलीज हो रही थी, लेकिन बताया जा रहा है कि फिल्म का काफी सारा काम पेडिंग पड़ा है। इसी वजह से फिल्म 15 अगस्त को रिलीज नहीं हो पाएगा। पुष्पा 2 की रिलीज डेट आगे बढ़ते ही अक्षय कुमार ने ये डेट लपक ली और अपनी मूवी खेल खेल में की गई डेट घोषित कर दी। तापसी पन्नू ने खेल खेल में की नई डेट बताते हुए पोस्ट में लिखा- इस स्वतंत्रता दिवस पर, हंसी, ड्रामा और ढेर सारी मौज-मस्ती की पागल दुनिया में कदम रखें! अपने कैलेंडर में 15 अगस्त, 2024 को मार्क करें जब #KhelKhelMein सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके साथ उन्होंने खेल खेल में की टीम के साथ एक तस्वीर भी शेयर की है।

फिल्म Khel Khel Mein के बारे में

फिल्म Khel Khel Mein की बात करें तो इसके प्रोड्यूसर भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, विपुल डी शाह, अश्विन वर्दे, राजेश बहल, शशिकांत सिम्हा और अजय राय है। यह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जिसके डायरेक्टर मुदस्सर अजीज है। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ तापसी पन्नू, वाणी कपूर, एमी विर्क, आदित्य सील, प्रज्ञा जयसवाल और फरदीन खान भी हैं।

अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्में

लगातार फ्लॉप अक्षय कुमार के पास ढेरों फिल्में हैं। इनमें से कुछ इसी साल यानी 2024 में रिलीज होगी। वे आखिरी बार इसी साल आई टाइगर श्रॉफ के साथ वाली बड़े मियां छोटे मियां में नजर आए थे। ईद पर रिलीज होने के बावजूद यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई। अब वे जॉली एलएलबी 3 में अरशद वारसी के साथ नजर आएंगे। उन्होंने हाल ही में अपने फैन्स को अपडेट किया था कि उन्होंने और अरशद ने अपना राजस्थान शेड्यूल पूरा कर लिया है। इसके अलावा अक्षय हेरा फेरी 3, वेलकम टू द जंगल, स्काई फोर्स, सरफिरा जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें...

खुद के दम पर नहीं दी 1 HIT, फिर भी Disha Patani पर लगा 1000Cr+ का दांव

कितनी है सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल की कुल संपत्ति, कौन ज्यादा अमीर?

 

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Nupur Sanon-Stebin Ben Reception: सितारों से सजी महफिल, 7 PHOTOS में देखें कौन-कौन पहुंचा
2026 में इन 7 डायरेक्टर्स की फिल्में फोड़ेगी BO, चौथे नंबर वाले की मूवी का सबको इंतजार