90 साल की बीमार मां का बर्थडे मनाएंगे Aamir Khan, जश्न में शामिल होंगे देशभर से 200 गेस्ट

Published : Jun 12, 2024, 11:16 AM IST
Aamir Khan To Celebrate Mother Birthday

सार

Aamir Khan To Celebrate Mother Birthday. खबर सामने आ रही है कि आमिर खान अपनी मां जीनत का जन्मदिन इस बार धूमधाम से मनाने के मूड में हैं। बताया जा रहा है कि 90 साल की जीनत के बर्थडे पर करीब 200 रिश्तेदार शामिल होंगे। ये सेलिब्रेशन 13 जून को होगा। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. आमिर खान (Aamir Khan) को लेकर एक खबर सामने आ रही है, जिसे सुनने के बाद फैन्स बेहद खुश है। बताया जा रहा है कि आमिर ने अपनी मां जीनत का 90वां जन्मदिन मानने का प्लान बनाया है। आमिर और उनका परिवार गुरुवार 13 जून को अपनी मां जीनत हुसैन का 90वां जन्मदिन मनाने के लिए एक ग्रैंड पार्टी आयोजित करेंगे। इस पार्टी देशभर से 200 से अधिक परिवार के सदस्य और दोस्त शामिल होंगे। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट की मानें तो आमिर 200 से अधिक परिवार के सदस्यों और दोस्तों के साथ उड़ान भरेंगे। हालांकि, पार्टी कहां हो रही है, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

बीमार है आमिर खान का मां

आमिर खान से जुड़े एक करीबी सूत्रों ने बताया कि उनकी मां जीनत हुसैन एक साल से ज्यादा वक्त से अस्वस्थ चल रही थी। अब जब वह थोड़ी बेहतर हो गई हैं और अच्छे से रिस्पॉन्स कर रही हैं तो परिवार का हर मेंबर चाहता है कि एक बड़ा मिलन समारोह हो। सूत्र ने बताया कि इसी को ध्यान में रखते हुए आमिर ने उनका जन्मदिन मनाने की प्लानिंग की है, जो 13 जून को है। बताया जा रहा है कि पूरे भारत से परिवार और दोस्त इस जश्न में शामिल होंगे। इस खास दिन को सेलिब्रेट करने के लिए रिश्तेदार बनारस, बेंगलुरु, लखनऊ, मैसूर और अन्य सिटीज से आ रहे हैं।

आमिर खान की मां को आया था अटैक

रिपोर्ट्स की मानें तो 2022 में जीनत को अपने पंचगिनी घर में रहते हुए दिल का दौरा पड़ा। तब से आमिर उनके साथ हैं। 2023 में आमिर अपनी मां का इलाज कराने के लिए उन्हें चेन्नई लेकर गए थे। वहीं, बात आमिर के वर्कफ्रंट की करें तो उनकी आखिरी फिल्म लालसिंह चड्ढा बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी। फिल्म को रिलीज वाले दिन से ही बायकॉट झेलना पड़ा था। फिल्म में उनके साथ करीना कपूर लीड रोल में थी। फिल्म को करोड़ों को नुकसान हुआ था।

आमिर खान की अपकमिंग फिल्में

आमिर खान की अपकमिंग फिल्मों के बारे में बात करें तो फिलहाल उनका शेड्यूल बहुत बिजी चल रहा है। वह अपकमिंग फिल्म सितारे जमीन पर की शूटिंग में व्यस्त हैं, जो तारे जमीन पर का सीक्वल है। एक सूत्र बताया कि आमिर सितारे जमीन पर की बैक-टू-बैक शूटिंग में व्यस्त हैं। दिल्ली में शूटिंग पूरी करने के बाद वह अब वडोदरा में शूटिंग कर रहे हैं। बता दें कि फिल्म का निर्देशन आरएस प्रसन्ना कर रहे हैं। यह फिल्म डाउन सिंड्रोम पर केंद्रित होगी। फिल्म में आमिर के अलावा जेनेलिया डिसूजा और दर्शील सफारी लीड रोल में हैं।

ये भी पढ़ें…

Sonakshi Zaheer Wedding: कब है शादी और रिसेप्शन पार्टी, जानें सबकुछ

Mirzapur 3: कालीन भैया है करोड़पति, कौन है वेब सीरीज का सबसे अमीर STAR

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar X Review: एक्शन पैक्ड, देशभक्ति से भरी... 'धुरंधर' देख क्या बोले लोग
धुरंधर से पहले देखें ये 5 सबसे वायलेंट फिल्में, चौथे वाली देख खड़े होंगे रोंगटे