पता चल गया कब शुरू होगी Salman Khan की Sikandar की शूटिंग, ऐसे शूट होगा पहला सीन

Salman Khan Sikandar Shooting. सलमान खान काफी समय से अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। अब फिल्म से जुड़ी ताजा जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि सलमान सिकंदर की शूटिंग शुरू करने वाले है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. यशराज की फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3) में ताबड़तोड़ एक्शन करने के बाद सलमान खान (Salman Khan) एक बार फिर इसी अंदाज में स्क्रीन पर कमाल दिखाते नजर आएंगे। दरअसल, सलमान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर (Sikandar) को लेकर जबरदस्त चर्चा में बने हुए है। फिल्म से जुड़ी अपकडेट आए दिन सामने आती रहती है। एक बार फिर मेकर्स ने फैन्स का उत्साह बढ़ाते हुए मूवी से जुड़ी ताजा जानकारी शेयर की है। खबरों की मानें तो सलमान सिकंदर की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। मेकर्स ने फिल्म की शूटिंग डेट भी रिवील कर दी है। बताया जा रहा है कि सिकंदर की शूटिंग 18 जून से शुरू होगी।

मेकर्स ने दी सलमान खान की सिकंदर को लेकर बिग अपडेट

Latest Videos

कुछ समय तक पर्दे से दूर रहने के बाद सलमान खान जल्द ही फिल्म सिकंदर में नजर आएंगे। इस फिल्म को लेकर नया अपडेट सामने आया है। प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला की टीम ने फिल्म की शूटिंग की तारीख का खुलासा कर दिया है। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि सलमान सबसे बड़े एयर एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग करेंगे। उन्होंने पोस्ट शेयर कर लिखा- सबसे बड़ा एयर एक्शन सीक्वेंस! #साजिदनाडियाडवाला का #सिकंदर, @ARMurugadoss द्वारा निर्देशित @BeingSalmanKhan @iamRashmika @WardaNadiadwalla #SikandarEid2025. हालांकि, फिल्म की लोकेशन का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि पहला शूटिंग शेड्यूल मुंबई में ही होगा। इसके बाद कुछ सीक्वेंस हैदराबाद और फिर विदेश में शूट किए जाएंगे।

सिकंदर में देखने मिलेंगे जबरदस्त एक्शन

सलमान खान की सिकंदर के प्रोड्यूसर साजिद नाडियावाला और डायरेक्टर एआर मुरुगादास हैं। वहीं, फिल्म में सलमान खुद एक्शन करते नजर आने वाले हैं, जिसकी रिहर्सल भी शुरू हो चुकी है। रश्मिका मंदाना, सलमान के साथ सिकंदर में नजर आने वाली हैं। यह पहली बार होगा जब ये दोनों स्टार्स एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। फिल्म 2025 की ईद के मौके पर रिलीज होगी। सलमान की आखिरी फिल्म टाइगर 3 थी, जो 2023 में रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था। वैसे, सलमान ने काफी समय से कोई ब्लॉकबस्टर नहीं है। उनकी फिल्म सिकंदर से काफी उम्मीदें की जा रही हैं। पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो सिकंदर का बजट 400 करोड़ है।

ये भी पढ़ें...

अबतक की 10 सबसे महंगी फिल्में, 4 रही महाडिजास्टर, करोड़ों गए पानी में

GHKKPM विस्फोट:रेप कांड से ईशान को बचाने सवि के गेम में फंसेगा ये शख्स

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Kiren Rijiju: 'हमारे पास संख्या, हम दबने वाले नहीं, कांग्रेस सदन और देश से माफी मांगे' #Shorts
LIVE🔴: दिल्ली के भगवान वाल्मीकि मंदिर पहुंचे केजरीवाल और अंबेडकर पर अमित शाह के बयान पर पलटवार
Rahul Gandhi के खिलाफ FIR की तैयारी! अब कैसा है Pratap Sarangi और Mukesh Rajput का हाल
फूटा भाजपा सांसद प्रताप सारंगी का सिर, Rahul Gandhi पर लगा गंभीर आरोप । Pratap Sarangi
'अगर हमारे सांसद उठा देते राहुल गांधी पर हाथ तो?' संसद की घटना पर किरेन रिजिजू ने पूछे सवाल