तीसरी बार नरेंद्र मोदी ने ली PM पद की शपथ, अनिल कपूर-चिरंजीवी ने इस अंदाज में दी बधाई

Bollywood Celebs Congratulate Narendra Modi. नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ रविवार को राष्ट्रपति भवन में ली। इस खुश में उन्हें साउथ से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक ने बधाई दी। कई सेलेब्स तो उनके शपथ समारोह में भी मौजूद थे।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क. तीसरी बार नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। रविवार को दिल्ली में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन राष्ट्रपति भवन में किया गया। इस मौके पर कई सेलिब्रिटीज के साथ बॉलीवुड और साउथ के स्टार्स भी मौजूद थे। मोदी के तीसरा बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने पर कई फिल्मी सितारों ने उन्हें बधाई दी। कईयों ने उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बधाई दी। मेगास्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) ने पीएम मोदी को बधाई देते हुए लिखा- 'ऐतिहासिक तीसरे कार्यकाल के लिए भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने पर श्री नरेंद्र मोदी जी को बधाई। मैं आपको और आपकी कैबिनेट के सभी मंत्रियों को बधाई देता हूं। हमारे देश को समृद्धि और गौरव के पथ पर आगे ले जाएं'। इसी तरह अन्य ने भी बधाई दी।

 

Latest Videos

 

 

 

अनिल कपूर-अजय देवगन ने किया PM Modi को विश

अनिल कपूर ने अपने ट्विटर पर पोस्ट शेयर कर मोदी को पीएम पद की शपथ लेने के लिए बधाई दी। उन्होंने लिखा-'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आपके शपथ ग्रहण पर शुभकामनाएं। आपका कार्यकाल प्रगति, ताकत और देश की समृद्धि के लिए प्रतिबद्धता का चिन्ह है। भारत माता की जय'। मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल ने पीएम मोदी को शुभकामनाएं दीं और लिखा-'प्रधानमंत्री के रूप में तीसरे कार्यकाल के लिए नरेंद्र मोदीजी को बधाई। आपके नेतृत्व में भारत का भविष्य उज्ज्वल दिखता है। डियर सुरेश गोपी और जॉर्ज कुरियन को भी हार्दिक बधाई'। सुनील शेट्टी ने शपथ ग्रहण समारोह से पीएम मोदी की एक फोटो पोस्ट कर लिखा- 'माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को ऐतिहासिक तीसरे कार्यकाल के लिए बधाई। आपके नेतृत्व में शक्ति और ज्ञान जारी रहने की कामना करता हूं'। अजय देवगन ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर कर लिखा- 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को एक बार फिर से चुने जाने पर बधाई। आपसे भारत को समृद्धि और महानता की ओर ले जाने की कामना करता हूं'।

 

 

 

 

इन्होंने ने भी पीएम मोदी को बधाई

बॉलीवुड एक्टर परेश रावल ने लिखा- 'भारत की जनता हमारे नेता नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के इस ऐतिहासिक मौके पर ढेर सारी शुभकामनाएं देती है। एक बात याद रखें कि जनता आपसे बहुत प्यार करती है, तो वो सिर्फ तीन तक नहीं गिनेगी बल्कि आगे भी गिनती रहेंगी। जय हो'। वरुण धवन ने पीएम मोदी को बधाई देते हुए लिखा- 'ऐतिहासिक तीसरे कार्यकाल और शपथ ग्रहण समारोह के लिए श्री नरेंद्र मोदी जी को बधाई। आप हमारे देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएं'। आर माधवन ने इंस्टाग्राम पर पीएम मोदी की फोटो शेयर कर लिखा- 'हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को इस देश के सर्वोच्च पद पर तीसरे कार्यकाल के लिए दिल से बधाई और शुभकामनाएं'।

 

 

- कमल हासन ने भी पीएम मोदी को शुभकामनाएं देते हुए लिखा- जो राष्ट्र अपनी सबसे बड़ी ताकत, अपने लोगों का उपयोग करते हैं, वे गौरव हासिल करेंगे। भारत के माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को तीसरे कार्यकाल के लिए बधाई। जय हिंद'। थलापति विजय ने अपनी राजनीतिक पार्टी तमिलगा वेत्र्री कजगम की ओर से पीएम मोदी को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा- 'मैं @नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार @PMOIndia की शपथ लेने पर बधाई देता हूं'।

ये भी पढ़ें...

कौन है शत्रुघ्न सिन्हा का होने वाला दामाद, जिसके पास है बस इतनी दौलत

कौन है ये STAR जिस पर 9 साल में लगे 1700 Cr, लेकिन निकला फुस्सी बम

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'धमाका, आग की लपटे और हर तरफ चीखें' जयपुर अग्निकांड की आंखों देखी बता सहम उठे लोग । Jaipur Fire News
LIVE🔴: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं राहुल गांधी की प्रेस कांफ्रेंस
LIVE🔴: दिल्ली के भगवान वाल्मीकि मंदिर पहुंचे केजरीवाल और अंबेडकर पर अमित शाह के बयान पर पलटवार
LIVE 🔴: Day 4 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |
Chhattisgarh News: आजादी के 77 साल बाद इस गांव में खुला स्कूल, लाल सलाम नहीं अब गिनती सीख रहे बच्चे