Akshay Kumar की 145 मिनट की सुपरहिट फिल्म, जिसमें 10 एक्टर्स का था डबल रोल

Published : Sep 11, 2025, 10:48 PM IST

Akshay Kumar इन दिनों 'जॉली एलएलबी 3' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म 19 सितम्बर को रिलीज हो रही है। अक्षय ने अपने 34 साल के करियर में एक ऐसी फिल्म भी की है, जिसमें एक-दो नहीं, बल्कि 10 स्टार्स का डबल रोल था। जानिए इस फिल्म के बारे में सबकुछ...

PREV
15
2019 में आई थी अक्षय कुमार की वो फिल्म

हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, वह 2019 में रिलीज हुई थी। यह फंतासी एक्शन कॉमेडी फिल्म थी। इसके अलावा एक फेमस कॉमेडी फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म थी। फरहाद सामजी ने इस फिल्म का निर्देशन किया और नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले फॉक्स स्टार स्टूडियो के साथ मिलकर साजिद नाडियाडवाला ने इसे प्रोड्यूस किया था।

इसे भी पढ़ें : अक्षय कुमार ने इन 7 फिल्मों में किया डबल रोल, बॉक्स ऑफिस पर किसका कैसा रहा हाल?

25
पुनर्जन्म की कहानी वाली फिल्म

145  मिनट की इस फिल्म की कहानी पुनर्जन्म पर आधारित थी। अक्षय कुमार ने खुद इस फिल्म में डबल रोल किया था और 23 साल छोटी कृति सेनन इसमें उनकी हीरोइन के तौर पर दिखी थीं। खास बात यह है कि जिन 10 एक्टर्स का फिल्म में डबल रोल था, उनमें अक्षय कुमार के अलावा कृति सेनन भी शामिल थीं।

35
अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म

इस फिल्म का निर्माण लगभग 150 करोड़ रुपए के बजट में हुआ था। फिल्म ने पहले दिन 19 करोड़ रुपए कमाए थे और पहले हफ्ते के वीक डेज में इसकी कमाई में जबरदस्त उछाल आया था। दर्शकों को यह फिल्म इतनी पसंद आई थी कि भारत में ही इसने 210.3 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन कर लिया था। दुनियाभर में इसकी कमाई 296 करोड़ रुपए के आसपास हो गई थी। फिल्म अक्षय की सुपरहिट फिल्मों में गिनी जाती है।

45
'हाउसफुल' फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म

अब तक रीडर्स समझ गए होंगे कि हम किस फिल्म की बात कर रहे हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं 'हाउसफुल 4' के बारे में, जो 25 अक्टूबर 2019 को दीपावली से ठीक दो दिन पहले रिलीज हुई थी। यह फिल्म 2010 में शुरू हुई 'हाउसफुल' फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म थी, जिसके दूसरे और तीसरे पार्ट क्रमशः 2012 और 2016 में रिलीज हुए थे। फिल्म का पांचवां पार्ट 2025 में थिएटर्स में आया।

55
'हाउसफुल 4' में इन 10 स्टार्स का था डबल रोल

'हाउसफुल 4' में अक्षय कुमार और कृति सेनन के अलावा रितेश देशमुख, बॉबी देओल, पूजा हेगड़े, कृति खरबंदा, राणा दग्गुबती, चंकी पांडे, रंजीत और शरद केलकर का भी डबल रोल था। फिल्म में जिमी लीवर, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, परीक्षित साहनी, मनोज पाहवा और सौरभ सचदेवा जैसे कलाकारों ने भी अहम् रोल निभाए थे।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories