अक्षय कुमार को इस बात का लगता है डर, बताया आखिर क्यों हैं वे सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले स्टार

Published : Feb 24, 2023, 02:13 PM IST
Akshay Kumar On Being highest taxpayer

सार

अक्षय कुमार ने एक इंटरव्यू में अपने सबसे ज्यादा टैक्स पेयर होने पर बात की। अक्षय के मुताबिक़, उन्हें इस बात का गर्व महसूस होता है कि वे समय से टैक्स भरते हैं। उन्होंने इस बातचीत में अपने कैनेडियन पासपोर्ट को लेकर भी बात की।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) देश के उन एक्टर्स में से एक हैं, जिन्हें सबसे ज्यादा इनकम टैक्स भरने के लिए जाना जाता है। इसके लिए पिछले साल इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से उन्हें सम्मानित किया गया था और सुपरस्टार को सम्मान पत्र भी दिया गया था। एक हालिया इंटरव्यू के दौरान अक्षय कुमार ने अपने सबसे ज्यादा टैक्स पेयर होने पर बात की।

इस बात को लेकर डरते हैं अक्षय कुमार

अक्षय कुमार ने आज तक से बातचीत में कहा, "आप अपना टैक्स भरोगे तो वो बात करेंगे। मुझे बहुत अच्छा लगता है कि एक अकाउंटेंट का लड़का अपने टैक्सेस बराबर देता है। मेरे को डैडी यही सिखा कर गए थे कि बेटा टैक्स अपना अच्छी तरह भरते रहना। मैं नहीं चाहता कि घर पे कोई आए पूछने कि घर पे कहां माल छुपा रखा है आपने।"

कैनेडियन पासपोर्ट को लेकर भी बोले अक्षय

इसी इंटरव्यू में अक्षय ने अपने कैनेडियन पासपोर्ट के बारे में भी बात की। अक्षय ने यह भी कहा कि उन्होंने भारतीय पासपोर्ट के लिए आवेदन किया है और देश के प्रति अपना प्यार साबित करने के लिए वे कैनेडियन पासपोर्ट छोड़ देंगे। वे कहते हैं, "भारत मेरे लिए सबकुछ है। मैंने जो भी कमाया है, जो कुछ भी पाया है, सब यहीं से मिला है। मैं खुद को किस्मत मानता हूं कि मुझे देश के लिए कुछ करने का मौका मिला। जब लोग बिना कुछ जाने कुछ भी कहते हैं तो बुरा लगता है।"

सेल्फी में नजर आ रहे हैं अक्षय कुमार

वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार की नई फिल्म 'सेल्फी' 24 फ़रवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। यह मलयालम सिनेमा की सुपरहिट फिल्म 'ड्राइविंग लाइसेंस की आधिकारिक हिंदी रीमेक है। फिल्म में अक्षय के अलावा इमरान हाशमी, नुसरत भरूचा और डायना पैंटी की भी अहम भूमिका है। राज मेहता के निर्देशन में बनी इस फिल्म को दर्शकों का मिलाजुला रिस्पॉन्स मिल रहा है।

अक्षय की आने वाली फिल्मों में टाइगर श्रॉफ के साथ 'बड़े मियां छोटे मियां' है, जिसे अली अब्बास जफर निर्देशित कर रहे हैं। वे 'OMG 2' 'हेरा फेरी' के अगले पार्ट समेत कई अन्य फिल्मों में भी नजर आएंगे।

और पढ़ें…

6 PHOTOS: TV की संस्कारी बहू ने कट आउट ड्रेस में दिए सेंसुअल पोज, देखकर लोग बोले- थोड़ी शर्म कर लो

Exclusive: आखिर क्यों पैन इंडिया रिलीज नहीं हो पा रहीं भोजपुरी फ़िल्में, 'संघर्ष 2' के निर्माता ने बताई वजह

टाइगर श्रॉफ की 'गणपत' की रिलीज डेट आई सामने, प्रोमो में एक बड़े सरप्राइज का खुलासा भी किया

उर्फी जावेद का सामान लेकर गायब हुआ कैब ड्राइवर, एक घंटे बाद पूरी तरह नशे में धुत होकर लौटा

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी