Bollywood Wedding: 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' की एक्ट्रेस मानवी गागरू ने इनसे की गुपचुप शादी, जानें कौन है पति

Published : Feb 23, 2023, 05:29 PM IST
Manvi Gagroo Wedding Pics

सार

'फोर मोर शॉट्स प्लीज' और 'ट्रिपलिंग' जैसी वेब सीरीज में काम कर चुकीं एक्ट्रेस मानवी गागरू (Maanvi Gagroo) ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है। मानवी ने गुरुवार 23 फरवरी को कॉमेडियन कुमार वरुण के साथ कोर्ट मैरिज की।

Maanvi Gagroo Wedding: 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' और 'ट्रिपलिंग' जैसी वेब सीरीज में काम कर चुकीं एक्ट्रेस मानवी गागरू (Maanvi Gagroo) ने सीक्रेट वेडिंग कर ली है। मानवी ने गुरुवार 23 फरवरी को कुमार वरुण के साथ कोर्ट मैरिज की। रजिस्टर्ड शादी के बाद मानवी ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की पहली तस्वीर शेयर की। इस फोटो को देखकर मानवी के फैंस उन्हें शादी के बंधन में बंधने पर बधाइयां दे रहे हैं।

मानवी गागरू ने शादी के बाद पति कुमार वरुण (Kumar Varun) के साथ अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं। शादी में मानवी ने जहां लाल रंग की साड़ी पहनी, वहीं उनके पति कुमार वरुण ऑफ व्हाइट शेरवानी में नजर आए। शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- हमारे करीबी दोस्तों और फैमिली की मौजूदगी में हम 23 फरवरी, 2023 को ऑफिशियली एक हो गए हैं। एक साथ शुरू हुए हमारे इस सफर के लिए हमें आप सभी के आशीर्वाद की जरूरत है।

जनवरी में बताई थी सगाई की बात :

बता दें कि मानवी गागरू ने इसी साल 13 जनवरी को इंस्टाग्राम पर अपनी सगाई की बात बताई थी। इस दौरान उन्होंने सगाई की अंगूठी दिखाते हुए फोटो शेयर की थी। साथ ही उन्होंने सगाई वाली रिंग का इमोजी भी बनाया था। हालांकि, तब तक मानवी ने अपने पति के बारे में नहीं बताया था।

वेलेंटाइन डे पर बताया होनेवाले पति का नाम :

मानवी ने 14 फरवरी यानी वेलेंटाइन डे पर अपने होने वाले पति कुमार वरुण के नाम का खुलासा किया था। इस दौरान उन्होंने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था- मिल गया मेरा लॉबस्टर। #हैप्पी वैलेंटाइन्स डे। इस पोस्ट के जरिए मानवी ने इशारा कर दिया था कि कुमार वरुण उनके मंगेतर हैं और जल्द ही वो उनसे शादी करने वाली हैं।

कौन हैं मानवी के पति वरुण?

बता दें कि मानवी के पति कुमार वरुण कॉमेडियन और राइटर हैं। वो जाकिर खान के साथ अमेजॉन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'चाचा विधायक हैं हमारे' में नजर आ चुके हैं। वो 'क्विज़िंग विद द कॉमेडियन' नाम के एक क्विज शो को भी होस्ट कर चुके हैं। यह शो लॉकडाउन में काफी फेमस हुआ था। वहीं, मानवी वेब सीरिज के अलावा कई फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। इनमें पीके, उजड़ा चमन, शुभ मंगल ज्यादा सावधान शामिल हैं।

ये भी देखें : 

PHOTOS: इस शख्स की 2 बीवियां एक साथ हुईं प्रेग्नेंट, गोदभराई की रस्म में हुआ झगड़ा तो जड़ दिया थप्पड़

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

ऋतिक रोशन के डेब्यू साल की 10 कमाऊ फिल्में, TOP लिस्ट में एक डिजास्टर मूवी भी
Dhurandhar ने अमेरिका में रच दिया इतिहास, इन फिल्मों का तोड़ डाला रिकॉर्ड