Sourav Ganguly Biopic: तो क्या ये एक्टर निभाएगा दादा का रोल, सौरभ गांगुली बन उतरेगा मैदान में

Published : Feb 23, 2023, 01:39 PM IST
sourav ganguly biopic ranbir kapoor on board as main lead here is all detail KPJ

सार

क्रिकेटर सौरव गांगुली की बायोपिक पर फिल्म बन रही है। कहा जा रहा है कि दाद की बायोपिक पर बन रही फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी। इसी बीच यह खबर भी सामने आ रही है कि फिल्म में उनका किरदार कौन निभाएगा और कौन मैदान में उतरकर बल्ला चलाएगा।

एंटरटेनमेंट डेस्क. क्रिकेटर सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) की बायोपिक को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही है। इसी बीच खबर आई है कि उन्होंने अपनी बायोपिक पर बन रही फिल्म की स्क्रिप्ट पर मुहर लगा दी है। हाल ही में वह फिल्म के सिलसिले में मुंबई आए थे और उन्होंने स्क्रिप्ट को ओके किया है। कहा जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग जल्दी ही कोलकाता में शुरू होगी। फैन्स के बीच दादा के नाम फेमस सौरभ की बायोपिक पर बन रही फिल्म को लेकर अब यह सवाल उठ रहा है कि स्क्रीन पर उनका किरदार कौन निभाएगा। हालांकि, इस करीबी सूत्र का कहना है कि रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) का नाम फाइनल किया गया है, लेकिन मेकर्स द्वारा अभी तक इसकी अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

फिल्म मेकर्स से मिले सौरभ गांगुल

रिपोर्ट्स की मानें तो हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली मुंबई में अपनी बायोपिक को लेकर फिल्म के निर्माताओं से मिलने पहुंचे थे। एक रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने इस बात की पुष्टि कर दी है कि मेकर्स के साथ फिल्म की स्क्रिप्ट को फाइनल कर लिया गया है। दादा के करीबी एक सूत्र की मानें तो अन्य सभी स्टार्स को पीछे छोड़ते हुए रणबीर कपूर ने बाजी मार ली है और वह ही इस बायोपिक के लिए फाइनल किए गए हैं। वह ऑनस्क्रीन सौरव गांगुली की भूमिका निभाएंगे। इससे पहले, कथित तौर पर डेट्स को लेकर कुछ मुद्दे थे लेकिन अब माना जा रहा है कि रणबीर ने हामी भर दी है। दिलचस्प बात यह है कि सौरव ने बार-बार रणबीर को फिल्म में लेने की बात कही थी।

2021 में की थी सौरभ गांगुली की बायोपिक की घोषणा

आपको बता दें कि लव फिल्म्स और सौरभ गांगुली ने इस बायोपिक की घोषणा सितंबर 2021 में की थी। कहा जा रहा है कि करीब 2 साल की रिसर्च के बाद इस फिल्म की स्क्रिप्ट को तैयार किया गया है। फिल्म से शूटिंग शेड्यूल को लेकर भी खबर सामने आ रही है। कहा जा रही कि शूटिंग कोलकाता में जल्द ही शुरू होगी। बता दें कि फिल्म का बजट 250 करोड़ रुपए हैं। वैसे, आपको बता दें कि रणबीर कपूर की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार 8 मार्च को रिलीज हो रही है। वहीं, वे इन दिनों फिल्म एनिमल की शूटिंग में बिजी है।

 

ये भी पढ़ें..

Hera Pheri 3 नहीं ये है अक्षय-सुनील और परेश रावल की फिल्म का असली टाइटल, जानें क्यों शूट हुआ टीजर

बिकिनी पहन बाथरूम में चुपचाप ये काम कर रही थी दिशा पाटनी, देखते ही लोगों को कर डाले ऐसे डर्टी सवाल

क्या राखी सावंत के मर्डर की प्लानिंग कर रहे थे आदिल दुर्रानी, ड्रामा क्वीन ने खुलासा कर मचाई खलबली

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Nupur Sanon-Stebin Ben Reception: सितारों से सजी महफिल, 7 PHOTOS में देखें कौन-कौन पहुंचा
2026 में इन 7 डायरेक्टर्स की फिल्में फोड़ेगी BO, चौथे नंबर वाले की मूवी का सबको इंतजार