Mrs Chatterjee Vs Norway: अपने बच्चों के लिए देश तक से लड़ भिड़ी एक मां, रानी मुखर्जी का शानदार कमबैक

रानी मुखर्जी एक बार फिर अपने शानदार अभियन से फैन्स का दिल जीतने आ रही है। दरअसल, उनकी फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज किया गया। सामने आए ट्रेलर के एक मां की कहानी को दिखाया गया है, जिससे उसके बच्चे छीन लिए जाते है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. आखिरी बार फिल्म बंटी और बबली 2 में नजर आई रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रही है। गुरुवार को उनकी फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे (Mrs Chatterjee Vs Norway) का ट्रेलर रिलीज किया गया था। 2.47 मिनट के इस ट्रेलर में रानी मुखर्जी और उनके परिवार को हंसते-खेलते दिखाया गया है और फिर अचानक की उनकी पूरी दुनिया उजड़ जाती है और उनसे उनके दोनों बच्चों को छीन लिया जाता है। इसके बाद शुरू होती है एक मां की अपने बच्चों को वापस पाने की लड़ाई। ट्रेलर में रानी ने शानदार अभिनय किया है और एक बार फिर वो फैन्स के दिलों पर राज करने आ रही है। बता दें कि फिल्म के डायरेक्टर आशिमा चिब्बर और प्रोड्यूसर निखिल आडवाणी है। इस मूवी को एम्मे एंटरटेनमेंट बैनर तले बनाया गया है। फिल्म 7 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Latest Videos

जानें क्या है मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे के ट्रेलर में

रानी मुखर्जी की फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे के 2.47 मिनट की शुरुआत में नॉर्वे में रह रही रानी मुखर्जी अपने पति और बच्चों से मिलवाती है, जो हंसी-खुशी लाइफ जी रहे हैं। रानी को बंगाली पैटर्न में दिखाया गया है। वो दो बच्चों की मां है और अपने बच्चों को अच्छे से परवरिश कर रही है। फिर एक दिन अचानक उनकी जिंदगी में तूफान आ जाता है। दरअसल, नॉर्वे का बाल विभाग रानी के बच्चों को यह कहकर अपने साथ ले जाता है कि वो अपने बच्चों का पालन-पोषण ठीक से नहीं कर रही है। अपने बच्चों को खोने के गम में रानी अपने होश खो बैठती है और कानूनी लड़ाई लड़ती है। मिसेस चटर्जी बनी रानी के खिलाफ कोर्ट फैसला सुनाता है। फिर भी वो हार नहीं मानती और हर वो लड़ाई लड़ती है, जिससे अपने बच्चों को वापस पा सके। रानी कैसे अपनेबच्चों को खो देती हैं और कैसे उन्हें वापस हासिल करती है, इसी पर फिल्म बेस्ड हैं। इस बीच मिसेज चटर्जी को पता चलता है कि बाल विभाग इसकी आड़ में बड़ा स्कैम भी कर रहा है यानी चाइल्ड ट्रैफिकिंग और प्रोस्टिट्यूट का धंधा चला रहा है। ट्रेलर के आखिरी में रानी कहती है मैं अच्छी मां हूं या गलत मां, लेकिन मां हूं।

2021 में आई थी रानी मुखर्जी की फिल्म बंटी और बबली 2

आपको बता दें कि रानी मुखर्जी ने जब से आदित्य चोपड़ा से शादी है और एक बेटी की मां बनी है, तब से उन्होंने फिल्मों में काम करना कम कर दिया है। वे साल में एकाध फिल्म में ही नजर आती है। बता दें कि वे आखिरी बार 2021 में आई फिल्म बंटी और बबली 2 में नजर आई थी। फिल्म में उनके साथ सैफ अली खान थे। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी।

 

ये भी पढ़ें..

Hera Pheri 3 नहीं ये है अक्षय-सुनील और परेश रावल की फिल्म का असली टाइटल, जानें क्यों शूट हुआ टीजर

बिकिनी पहन बाथरूम में चुपचाप ये काम कर रही थी दिशा पाटनी, देखते ही लोगों को कर डाले ऐसे डर्टी सवाल

क्या राखी सावंत के मर्डर की प्लानिंग कर रहे थे आदिल दुर्रानी, ड्रामा क्वीन ने खुलासा कर मचाई खलबली

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts