अक्षय कुमार ने सेल्फी लेने में बनाया नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, 3 मिनट में क्लिक की इतनी तस्वीरें

Published : Feb 23, 2023, 01:18 PM ISTUpdated : Feb 23, 2023, 01:42 PM IST
Akshay Kumar

सार

अक्षय कुमार ने 3 मिनट में 184 सेल्फी लेकर नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है । ग्लोबल सुपरस्टार अक्षय कुमार की दुनिया भर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। वहीं एक्टर ने वास्तव में एक गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर नया कीर्तिमान रचा है ।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Akshay Kumar made a new Guinness World Record । बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं । पिछले दिनों हेरा फेरी 3 के प्रोमो के रिलीज़ ने फैंस ने खुशखबरी दी है। वहीं खिलाड़ी कुमार की नई फिल्म सेल्फी कल यानि 24 फरवरी को रिलीज़ हो रही है। इस बीच अक्षय कुमार ने 3 मिनट में 184 सेल्फी लेकर नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है ।

अक्षय कुमार ने रचा नया कीर्तिमान

सेल्युलाइड पर धमाकेदार वापसी का इंतजार कर रहे फैंस के लिए नई खुशखबरी है। साल 2023 में अक्षय कुमार की अपकमिंग मूवी का इंतजार कर रहे हैं। वहीं वर्ल्ड रिकॉर्ड की यह खबर निश्चित रूप से बॉलीवुड प्रेमियों के चेहरे पर मुस्कान लाएगी। ग्लोबल सुपरस्टार अक्षय कुमार की दुनिया भर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। वहीं एक्टर ने वास्तव में एक गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर नया कीर्तिमान रचा है ।

बता दें कि सुपरस्टार अक्षय कुमार ने 24 फरवरी को रिलीज होने वाली अपनी अपकमिंग फिल्म सेल्फी के प्रमोशन के लिए मुंबई, महाराष्ट्र में फैंस के साथ मिलने और बधाई देने के लिए तीन मिनट में ली गई सबसे अधिक सेल्फ-पोर्ट्रेट तस्वीरों (सेल्फी) के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का खिताब तोड़ा है।

 

 

 

 

अक्षय ने लिखी स्पेशल पोस्ट

मैं अपनी लाइफ के इस मुकाम में हूं, मैं जहां हूं, आपकी वजह से हूं।" हर जगह मेरे फैंस का बिना शर्त प्यार और सपोर्ट है । यह उन्हें शुभकामनाएं देने का मेरा तरीका था, यह स्वीकार करने का कि वे मेरे पूरे करियर में मेरे और मेरे काम के लिए कैसे खड़े रहे। आप सभी को धन्यवाद। यह बहुत खास था और मैं इसे हमेशा याद रखूंगा। अब सेल्फी ही सेल्फी होंगी। शुक्रवार को आप सभी से सिनेमाघरों में मिलते हैं।

सेल्फी की स्टार कास्ट

अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म सेल्फी है, साल 2019 मलयालम हिट ड्राइविंग लाइसेंस की आधिकारिक हिंदी रीमेक है। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ नुसरत भरुचा के साथ इमरान हाशमी और डायना पेंटी लीड कैरेक्टर प्ले कर रहे हैं। यह फिल्म 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

 

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी