19 साल बाद एक्स गर्लफ्रेंड रवीना टंडन के साथ काम करने पर अक्षय कुमार ने कही ये बात

Published : Oct 12, 2023, 02:53 PM IST
Akshay kumar raveena tandon

सार

अक्षय कुमार ने हाल ही में रवीना टंडन के बारे में बात की और कहा कि रवीना के साथ फिल्म 'वेलकम टू जंगल' में काम करने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन और अक्षय कुमार जल्द ही एक साथ फिल्म 'वेलकम टू जंगल' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को साल 2024 में क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज किया जा सकता है। ऐसे में अक्षय कुमार ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रवीना के साथ 20 साल बाद एक बार फिर काम करने के बारे में बात की। वहीं अक्षय ने कहा कि वो रवीना के साथ काम करने को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। आपको बता दें रवीना टंडन और अक्षय कुमार 90 के दशक में सीरियस रिलेशनशिप में थे। कहा जाता है कि दोनों ने ब्रेकअप के बाद लंबे समय तक एक-दूसरे से बातचीत नहीं की थी।

अक्षय कुमार ने रवीना टंडन के बारे में कही ये बात

अक्षय ने कहा, 'हम 'वेलकम टू द जंगल' नाम की एक फिल्म बना रहे हैं, जिसकी शूटिंग हम जल्द ही शुरू करने वाले हैं। मैंने और रवीना ने एक साथ कई हिट फिल्मों में काम किया है। हम लंबे समय बाद एक साथ स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ काम करने के लिए मैं काफी एक्साइटेड हूं।' अक्षय और रवीना ने 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' और 'मोहरा' जैसी हिट फिल्मों में एक साथ काम किया है। वहीं उन्होंने पॉपुलर सॉन्ग्स 'तू चीज़ बड़ी है मस्त मस्त' और 'टिप टिप बरसा पानी' में भी एक साथ काम किया है।

सीरियस रिलेशनशिप में थे अक्षय कुमार और रवीना टंडन

रवीना टंडन और अक्षय कुमार की जोड़ी को एक समय पर खूब पसंद किया जाता था। दोनों 1994 में आई फिल्म 'मोहरा' में पहली बार साथ नजर आए थे। इस फिल्म के बाद ही दोनों की सगाई की खबरें सामने आने लगी थीं। हालांकि किसी कारण ये सगाई टूट गई और दोनों के रास्ते अलग हो गए। फिर 2001 में अक्षय ने राजेश खन्ना की बेटी और एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना से शादी कर ली। वहीं रवीना ने 2004 में बिजनेसमैन अनिल थडानी के साथ सात फेरे लिए थे।

और पढ़ें..

क्या खत्म हो गई अर्जुन कपूर और सलमान खान की सालों पुरानी लड़ाई? जानें कैसे हुआ पैचअप

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

महिमा चौधरी के साथ सेट पर होता था बुरा बर्ताव, सालों बाद एक्ट्रेस ने किया बड़ा शॉकिंग खुलासा
Dhurandhar Worldwide Collection: रणवीर सिंह की फिल्म 600 CR पार, बस अब 2 फिल्मों को पछाड़ना बाकी