रफूचक्कर हो जाएगा मोटापा! बस फॉलो कर लो अक्षय कुमार की ये 4 TIPS

सार

पीएम मोदी ने बढ़ते मोटापे पर चिंता जताई, तो अक्षय कुमार ने फिट रहने के 4 'हथियार' बताए। अक्षय कुमार ने पीएम मोदी का वीडियो शेयर कर क्या-क्या लिखा?

एंटरटेनमेंट डेस्क. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक हालिया स्पीच के दौरान भारत में तेजी से बढ़ रही मोटापे की समस्या का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि यह चिंताजनक है, जिससे कि डायबिटीज और हार्ट अटैक का ख़तरा बढ़ रहा है। मोदी ने फिटनेस और हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए फिट इंडिया मूवमेंट को प्रमोट किया। पीएम मोदी की स्पीच का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे हाल ही में फिल्म 'स्काई फोर्स' में नज़र आए सुपरस्टार अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है और फिट रहने के लिए चार बड़ी टिप्स भी लोगों की दी हैं।

अक्षय कुमार ने दिए फिट रहने के 4 हथियार

अक्षय कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी का वीडियो शेयर करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है, "कितनी सच्ची बात। मैं सालों से यह कहता आ रहा हूं। अच्छा लगा कि पीएम ने खुद यह इतने सटीक ढंग से कहा है। हेल्थ है तो सबकुछ है। मोटापे से फाइट करने के सबसे बड़े हथियार...1. पर्याप्त नींद 2.ताजा हवा और सूर्य की रोशनी 3.प्रोसेस्ड फ़ूड नहीं, कम तेल। अच्छे पुराने देसी घी पर भरोसा करें। और सबसे जरूरी...मूव, मूव, मूव...कुछ भी टाइप का वर्कआउट करो, पर करो तो सही। रेगुलर एक्सरसाइज आपकी जिंदगी बदल देगी। यकीन मानिए और इस पर आगे बढ़ें। जय महाकाल।" इसके साथ उन्होंने पीएम मोदी को टैग भी किया है।

Latest Videos

यह भी पढ़ें : अक्षय कुमार का सबसे खतरनाक स्टंट, डर कर भागे डायरेक्टर ने कहा था- यह मर जाएगा

अक्षय कुमार की पोस्ट की लोगों ने सराहना की

अक्षय कुमार की पोस्ट देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स उनकी और पीएम मोदी की सराहना कर रहे हैं। मसलन, एक यूजर ने लिखा है, "अक्षय कुमार और पीएम मोदी सही संदेश दे रहे हैं। सेहत पहले है।" एक यूजर का कमेंट है, "जब मोदी जी फिटनेस के बारे में बात करें और अक्षय कुमार जवाब दें तो देश उन्हें सुनता है।" एक यूजर ने लिखा है, "बहुत ही जरूरी बात।" एक यूजर का कमेंट है, "हेल्थ है तो सबकुछ है। सही कहा।"

 

 

यह भी पढ़ें : Sky Force के डिस्क्लेमर पढ़ आप पकड़ लेंगे माथा, पूछेंगे- अरे! कहना क्या चाहते हो?

बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की दमदार वापसी

अक्षय कुमार ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार वापसी की है। लगातार फ्लॉप फिल्मों का सामना कर रहे अक्षय की हालिया रिलीज फिल्म 'स्काई फोर्स' भारत में 94.20 करोड़ रुपए का नेट और वर्ल्डवाइड 119.84 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है। संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर निर्देशित इस फिल्म में वीर पहाड़िया, निम्रत कौर और सारा अली खान की भी अहम् भूमिका है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'घटिया लोग...', Ambedkar के अपमान पर Kangana Ranaut ने Congress को सुनाई खरी-खोटी
Mrunal Thakur ने Airport पर दिखाया Bossy Look #Shorts