सलमान खान की इस बहन का हुआ भयानक एक्सीडेंट, देखें दर्दनाक PHOTOS

Published : Jan 30, 2025, 01:01 PM IST
Salman Khan

सार

सलमान खान की मुंहबोली बहन श्वेता रोहिरा का एक्सीडेंट हो गया। उन्होंने सोशल मीडिया पर हॉस्पिटल से अपनी तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उनके होंठों से खून निकल रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान की मुंहबोली बहन और पुलकित सम्राट की एक्स वाइफ श्वेता रोहिरा का भयानक एक्सीडेंट हो गया। इस बात की जानकारी श्वेता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी है। श्वेता की इन फोटोज को देखने के बाद लोगों का दिल दहल गया है। पहली फोटो में श्वेता हॉस्पिटल के बेड पर लेटी हुई नजर आ रही हैं। वहीं दूसरी फोटो में वो उनके होंठ के पास का क्लोजअप शॉट है, जिसमें उनके होंठों से खून निकल रहा है। ऐसे में इन फोटोज को देखने के बाद लोगों उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं।

100Cr से इंच दूर अक्षय कुमार की Sky Force, सेंचुरी लगाने अभी कमाने होंगे इतने

कैसे हुआ श्वेता का एक्सीडेंट?

श्वेता ने इन फोटोज को शेयर करते हुए लिखा, ‘लाइफ सरप्राइज से भरी हुई है, है न? एक पल, आप कल हो न हो गुनगुना रहे होते हैं और अपने दिन की प्लानिंग कर रहे होते हैं। वहीं अगले ही पल, जीवन ये कहता है कि मेरी चाय पकड़ा और फिर वो आपके लिए एक बाइक भेज देता है। मेरी कोई गलती न होने के बावजूद, मैंने खुद को चलने की जगह उड़ते हुए पाया (दुर्भाग्य से बॉलीवुड की धीमी गति वाली फिल्मों की तरह नहीं) और सीधे जबरदस्ती आराम करने के हालात में आ पहुंची।’

 

श्वेता ने आगे लिखा, 'टूटी हुई हड्डियां, चोट के निशान और बिस्तर पर अंतहीन घंटे, ये मेरी टू डू लिस्ट में नहीं था, लेकिन शायद ब्रह्मांड ने सोचा था कि मुझे धैर्य का पाठ पढ़ाने की जरूरत है या बस मैं चाहती थी कि मैं अपने खुद के मिनी-सोप ओपेरा में एक्टिंग करूं, जिसमें हॉस्पिटल का ड्रामा भी हो। सच तो यह है कि कभी-कभी लाइफ हमें तोड़ने के लिए, हमें फिर से मजबूत बनाने के लिए झकझोरती है। आखिरकार, डिस्ट्रक्शन से ही कंस्ट्रक्शन का काम शुरू होता है और जबकि यह अभी बहुत पेनफुल है, मुझे पता है कि ये सिर्फ एक चैप्टर है, पूरी कहानी नहीं।'

साउथ का वो डायरेक्टर, जिसने हिलाया बॉलीवुड का बॉक्स ऑफिस

श्वेता ने कहा कि वो दर्द के बावजूद मुस्कुरा रही हैं

श्वेता ने लिखती हैं, 'तो मैं यहां हूं, विश्वास के साथ जी रही हूं, आशा पर कायम हूं, दर्द के बावजूद मुस्कुरा रही हूं (ठीक है, कोशिश कर रही हूं) और खुद को याद दिला रही हूं कि यह भी गुजर जाएगा। लाइफ में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं, लेकिन जैसा कि फिल्मों में कहा जाता है, पिक्चर अभी बाकी है, मेरे दोस्त। कठिन समय से गुजर रहे किसी भी व्यक्ति के लिए, याद रखें: समय के सामने सरेंडर कर दें, इसे एक समय में एक दिन के लिए लें और रिएक्शन पर भरोसा करें। दर्द अस्थायी है, लेकिन लचीलापन हमेशा के लिए है।' फिर श्वेता ने आखिरी में लिखा, 'मैं इस हॉस्पिटल के बिस्तर पर हम्प्टी डम्प्टी की तरह दिख सकती हूं, लेकिन मैं मजबूत होकर वापस आने का वादा करती हूं।'

और पढ़ें..

Shocking: गोविंदा को गोली लगने के बाद ऐसा था पत्नी सुनीता का रिएक्शन

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar की धुआंधार कमाई जारी, रणवीर सिंह की फिल्म ने लगाई लंबी छलांग
Dhurandhar कर रही पाकिस्तान की इमेज खराब, असलम की बेगम करेंगी केस?