सार
एंटरटेनमेंट डेस्क. 90 के दशक के सुपरस्टार गोविंदा अक्टूबर 2024 में गलती से अपने पैर में गोली मार ली थी। महीनों बाद अब उनकी पत्नी सुनीता आहूजा ने खुलासा किया है कि उन्हें इस घटना के बारे में कैसे पता चला और इस पर उनका पहला रिएक्शन क्या था।
पूरा पानी गंदा कर दिया... महाकुंभ में पूनम पांडे ने लगाई डुबकी तो भड़के लोग
सुनीता आहूजा का खुलासा
सुनीता आहूजा ने उस घटना के बारे में बात करते हुए कहा, 'मैं मुंबई में थी और सुबह- सुबह मेरे ड्राइवर ने मुझे फोन किया और कहा कि साहब को गोली लग गई है। यह सुनते ही मैंने कहा कि लगी या किसी ने मार दी? तभी उसने कहा, 'रिवॉल्वर रख रहे थे और वो गिर गई'। तभी गोविंदा ने मुझसे कहा कि गोली लग गई। इस पर मैंने उनसे कहा, 'तुमने कहीं खुद तो नहीं मार दिया।' उन्होंने कहा, 'अभी भी मजाक समझ रहा है, तभी मैंने उनसे कहा कि घबराएं नहीं और शांत रहें। मुझे डर था कि अगर मैं घबराई, तो उसे हार्ट अटैक भी पड़ सकता है। फिर मैंने टीना को फोन किया, जो घर पर थी और उससे कहा कि घबराओ मत और उसे हॉस्पिटल लेकर जाओ।' सुनीता ने आखिरी में कहा कि मैं किसी भी स्थिति में कभी नहीं घबराती।'
100Cr से इंच दूर अक्षय कुमार की Sky Force, सेंचुरी लगाने अभी कमाने होंगे इतने
घटना के बाद गोविंदा ने की थी प्रेस कॉन्फ्रेंस
आपको बता दें कि गोविंदा को 1 अक्टूबर, 2024 को उनकी रिवॉल्वर से गोली चल गई थी और इस वजह से उनके पैर में चोट लग गई थी। इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था, जहां उनकी सर्जरी हुई। हॉस्पिटल से छुट्टी मिलने के बाद, गोविंदा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी और उस दिन का पूरा किस्सा बताया था। वहीं कुछ समय पहले सुनीता ने खुलासा किया था कि इस उम्र में भी वो और गोविंदा अलग-अलग रहते हैं। उनके इस खुलासे से सभी शॉक रह गए थे।
और पढ़ें..
100Cr से इंच दूर अक्षय कुमार की Sky Force, सेंचुरी लगाने अभी कमाने होंगे इतने