सार

अक्षय कुमार की स्काई फोर्स बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है, लेकिन अभी 100 करोड़ क्लब में एंट्री नहीं मिली है। छठे दिन फिल्म ने 5.75 करोड़ कमाए।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और वीर पहाड़िया (Veer Pahariya) की फिल्म स्काई फोर्स (Sky Force) बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है। हालांकि, फिल्म 6 दिन में 100 करोड़ क्लब में एंट्री नहीं कर पाई है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म को वीकडेज में ज्यादा फायदा नहीं मिला है। मूवी की कमाई में गिरावट देखने को मिल रही है। वैसे, आपका बता दें कि गणतंत्र के मौके पर रिलीज हुई फिल्म को पहले वीकेंड तक बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। इसी बीच फिल्म के छठे दिन का कलेक्शन का आंकड़ा सामने आया है। sacnilk.com की मानें तो स्काई फोर्स ने छठे दिन 5.75 करोड़ का कलेक्शन किया है।

ये भी पढ़ें… अक्षय कुमार का सबसे लकी टाइटल, जिसपर बनीं 8 फिल्में, सबने मचाया कोहराम

स्काई फोर्स का बॉक्स ऑफिस पर हाल

अक्षय कुमार की लंबे समय बाद कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने में सफल हुई है। 24 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म ने पहले दिन 12.25 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं, दूसरे दिन फिल्म का कमाई दोगुना उछाल देखने को मिला और इसने 22 करोड़ का बिजनेस किया। तीसरे दिन फिल्म ने 28 करोड़ का कलेक्शन किया। इसके बाद फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली। फिल्म ने चौथे दिन 7 करोड़ कमाए तो पांचवें दिन इसका कलेक्शन 5.75 करोड़ रहा है। वहीं, छठे दिन फिल्म की कमाई में कोई इजाफा देखने को नहीं मिला। मूवी ने छठे दिन भी 5.75 करोड़ ही कमाए। फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 80.75 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। फिल्म को अभी 100 करोड़ क्लब में एंट्री लेने के लिए और मशक्कत करनी होगी।

फिल्म स्काई फोर्स के बारे में

अक्षय कुमार-वीर पहाड़िया की फिल्म स्काई फोर्स 1965 के भारत-पाक युद्ध के दौरान भारत के पहले एयर स्ट्राइक पर बेस्ड है। देशभक्ति की भावना जगा देने वाली इस फिल्म को अच्छा रिव्यू मिला है। डायरेक्टर अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी की फिल्म को 160 करोड़ के बजट में तैयार किया है। इसमें सारा अली खान और निमरत कौर भी है।

ये भी पढ़ें...

पूरा पानी गंदा कर दिया... महाकुंभ में पूनम पांडे ने लगाई डुबकी तो भड़के लोग

डेब्यू के वक्त ऐसी दिखती थीं ये 10 हीरोइन, 5वीं को देख उड़ जाएगा फ्यूज