साउथ का वो डायरेक्टर, जिसने हिलाया बॉलीवुड का बॉक्स ऑफिस

सार

साउथ और बॉलीवुड में 90 से ज़्यादा फ़िल्में डायरेक्ट कर चुके प्रियदर्शन 68 साल के हो गए। जानिए उनके फ़िल्मी सफ़र के कुछ दिलचस्प किस्से और आने वाली फिल्म 'भूत बंगला' के बारे में।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ के साथ बॉलीवुड की फिल्में डायरेक्ट करने वाले डायरेरक्टर प्रियदर्शन (Priyadarshan) 68 साल के हो गए हैं। प्रियदर्शन का जन्म 1957 में तिरुवनन्तपुरम में हुआ था। उन्होंने अपने करियर में करीब 90 फिल्मों का निर्देशन किया, इनमें साउथ के साथ बॉलीवुड की फिल्में भी शामिल हैं। उन्होंने 80 के दशक की शुरुआत में मलयालम सिनेमा से अपना सिनेमाई सफर शुरू किया था। इस दौरान उन्होंने फिल्मों का निर्देशन किया। फिर 90 के दशक में उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों पर किया। बॉलीवुड में प्रियदर्शन ने फिल्म मुस्कुराहट से डायरेक्शन शुरू किया था, लेकिन उनकी पहली फिल्म फ्लॉप रही। हालांकि, इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर फिल्में बनाई। उनके डायरेक्शन में बनी कॉमेडी फिल्मों को सबसे ज्यादा पसंद किया गया।

ये भी पढ़ें… अक्षय कुमार का सबसे लकी टाइटल, जिसपर बनीं 8 फिल्में, सबने मचाया कोहराम

Latest Videos

प्रियदर्शन का करियर

प्रियदर्शन ने मलयालम सिनेमा से शुरुआत की। उन्होंने इस दौरान पेयुन्नु मद्दलम कोट्टुन्नू (1986), थलवट्टम (1986), वेल्लानाकालुडे नाडु (1988), चित्रम (1988), वंदनम (1989), और किलुक्कम (1991) जैसी फिल्मों का निर्देशन किया। उनका काम 1990 के दशक में अभिमन्यु (1991), मिथुनम (1993), थेनमाविन कोम्बाथ (1994), कालापानी (1996), चंद्रलेखा (1997), और मेघम (1999) जैसी फिल्मों में पसंद किया गया। फिर वे हिंदी फिल्मों की ओर आए। उन्होंने मुस्कराहट के बाद फिल्म गर्दिश का डायरेक्शन किया और ये हिट रही। 1997 में उन्होंने अनिल कपूर के साथ फिल्म विरासत बनाई, जो हिट साबित हुई। 2000 में आई प्रियदर्शन की फिल्म हेरा फेरी ने तो बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया।

प्रियदर्शन की हिट कॉमेडी फिल्में

हेरा फेरी के बाद प्रियदर्शन ने कुछ कॉमेडी और हॉरर फिल्मों का डायरेक्शन किया। उन्होंने भूल भुलैया बनाई, जो जबरदस्त हिट रही। फिल्म ने 49 करोड़ कमाए। उनकी फिल्म भागम भाग भी हिट रही, जिसने 40 करोड़ का बिजनेस किया था। जबरदस्त कॉमेडी फिल्म मालामाल वीकली ने जो बॉक्स ऑफिस पर खूब गदर किया। फिल्म ने 26 करोड़ की कमाई की थी। उनकी फिल्म गरम मसाला, हलचल, हंगामा, चुप चुप के भी हिट रही। आपको बता दें कि उनकी ज्यादातर कॉमेडी फिल्मों में अक्षय कुमार हीरो रहे।

प्रियदर्शन-अक्षय कुमार की जोड़ी फिल्म साथ

प्रियदर्शन एक बार फिर अक्षय कुमार के साथ फिल्म कर रहे हैं। फिल्म का नाम है भूत बंगला है। फिल्म में तब्बू, वामिका गब्बी, परेश रावल और राजपाल यादव जैसे स्टार्स भी है। फिल्म 2 अप्रैल 2026 को रिलीज होगी। बता दें कि ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसकी शूटिंग जयपुर के चोमू पैलेस में चल रही है।

ये भी पढ़ें...

कौन है MasterChef का हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट, किसे मिल रही कितनी फीस

पूरा पानी गंदा कर दिया... महाकुंभ में पूनम पांडे ने लगाई डुबकी तो भड़के लोग

 

Share this article
click me!

Latest Videos

J&K की सुरक्षा की समीक्षा करने पहुंचे हैं Amit Shah, दौरे के पहले दिन अधिकारियों को दिए ये निर्देश
Rahul Gandhi Bihar Visit: 'पलायन रोको, नौकरी दो' बिहार की सड़कों पर उतरे राहुल गांधी