पूरा पानी गंदा कर दिया... महाकुंभ में पूनम पांडे ने लगाई डुबकी तो भड़के लोग

Published : Jan 30, 2025, 08:04 AM IST
poonam pandey takes dip in sangam at mahakumbh

सार

कॉन्ट्रोवर्शियल क्वीन पूनम पांडे ने महाकुंभ में डुबी लगाने पहुंची। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर कुछ क्लिप भी शेयर की। हालांकि, कईयों को पूनम का संगम में डुबकी लगाना पसंद नहीं आया। सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी जमकर धज्जियां उड़ाई। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ (Mahakumbh 2025) में शामिल होने लाखों की संख्या में रोज लोग पहुंच रहे हैं। यहां आम से लेकर खास तक हर कई रोज संगम में डुबकी लगा रहा है। इसी बीच कॉन्ट्रोवर्शियल क्वीन पूनम पांडे (Poonam Pandey) भी महाकुंभ संगम में डुबकी लगाने पहुंची। पूनम ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर कुछ क्लीप शेयर की हैं, जिसमें वे संगम में डुबकी लगाती नजर आ रही हैं। उन्होंने एक फोटो शेयर कर लिखा- सब पाप धुल गए मेरे..। इस मौके पर पूनम काले रंग का कुर्ता पहने नजर आईं। उनके कुर्ते पर महाकाल लिखा था। हालांकि, पूनम का संगम में डुबकी लगाना कईयों का रास नहीं आया। लोग सोशल मीडिया के जरिए पूनम पर जमकर भड़ास निकाल रहे हैं।

ये भी पढ़ें… डेब्यू के वक्त ऐसी दिखती थीं ये 10 हीरोइन, 5वीं को देख उड़ जाएगा फ्यूज

पूनम पांडे पर लोग निकाल रहे भड़ास

पूनम पांडे को महाकुंभ में संगम में डुबकी लगाता देख लोग जमकर भड़ास निकाल रहे हैं। एक बोला- इतनी आसानी से पाप नहीं धुलेंगे। एक अन्य ने लिखा- पानी गंदा कर दिया। एक ने मजाक उड़ाते हुए लिखा- चलो ये भी शुद्ध हो गई। एक बोला- सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली। एक ने लिखा- तन को धोया मन तो धुला ही नहीं। एक ने लिखा- इसके पाप धोते-धोते नदी ही गायब हो जाएगी। एक बोला- पाप धोना इतना आसान होता है, तो इंसान रोज पाप करता है और यहां नहाने के लिए आता है। एक ने लिखा- बेवकूफ लोग होते हैं जो सोचते हैं कि सिर्फ स्नान करने से पाप धुल जाएंगे.. मन को भी साफ रखना पड़ता है। एक बोला- कुंभ भी इसके पाप नहीं धो सकता। एक ने भड़ास निकालते हुए लिखा- पाप कोई कीचड़ नहीं की पानी से नहाने से छूट जाए उसके लिए प्रायश्चित करना पड़ता है। इसका मतलब ये कतई नहीं की सालभर पाप करो उल्टे सीधे काम करो और छुट्टियों में मंदिर में दान देकर और गंगा में अपनी गंदगी बहा के उसको प्रदूषित करके पाप धो लो। इसी तरह अन्य ने भी कमेंट्स किए।

महाकुंभ पहुंच रहे कई बॉलीवुड सेलेब्स

आपको बता दें कि प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में आम से लेकर सेलिब्रिटीज तक पहुंच रहे है। कई बॉलीवुड सेलेब्स में यहां आकर संगम में डुबकी लगाई। हेमा मालिनी, अनुपम खेर, ममता कुलकर्णी, गुरु रंधावास शंकर महादेवन, रेमो डिसूजा, कैलाश खेर, मिलिंद सोमन सहित कई स्टार महाकुंभ पहुंचे।

ये भी पढ़ें...

अक्षय कुमार का सबसे लकी टाइटल, जिसपर बनीं 8 फिल्में, सबने मचाया कोहराम

ऐसा क्या हुआ कि ससुर पर ही चिल्ला पड़ी थी नीतू सिंह, जानें क्या था माजरा

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar Box Office Day 6: रणवीर सिंह की फिल्म बनी कैश मशीन, अब 250 CR से निकली आगे
क्या Dhurandhar है रणवीर सिंह की सबसे बड़ी हिट? देखें 7 फिल्मों के वीकएंड आंकड़े