शाहिद कपूर -पूजा हेगड़े की 'देवा' जर्नी: एक्ट्रेस ने किया वो 40 मिनट का खुलासा !

Published : Jan 29, 2025, 10:37 PM ISTUpdated : Jan 29, 2025, 10:43 PM IST
Deva Trailer Release Date

सार

शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े ने 'देवा' मूवी के प्रमोशन के दौरान एक कार जर्नी में दिलचस्प बातें शेयर कीं। पूजा ने शाहिद को 'थेरेपिस्ट' कहकर मजेदार खुलासा किया।

एंटरटेनमेंट डेस्क, shahid kapoor pooja hegde interview deva movie । मंगलवार, 28 जनवरी को, शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े स्टार्स इन द सिटी के एक सेशन में पार्टीसिपेट करने के लिए नई दिल्ली की एक लोकेशन पर पहुंचे। देवा मूवी के एक्टर इस समय अपनी फिल्म के लिए जोरदार प्रचार कर रहे हैं। इस मूवी में शाहिद एक रिेवेंज के लिए तैयार पुलिसकर्मी की भूमिका में दिखाई देंगे वहीं पूजा ने एक खोजी पत्रकार की भूमिका निभाई है।

पूजा हेगड़े के लिए डॉक्टर बने शाहिद कपूर
 शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े एक ही कार में एचटी ऑफिस पहुंचे, वहीं देवा एक्ट्रेस जो पहली बार शाहिद कपूर के साथ काम कर रही हैं, उन्होंने अपने को-एक्टर को लेकर कई खुलासे किए हैं। पूजा ने 40 मिनट की कार जर्नी के बारे में बताया जो वे शाहिद कपूर के साथ पहली बार कर रहीं थी। उन्होंने ना केवल शाहिद कपूर की बातों को ध्यान से सुना, बल्कि उनकी एक्टिविटी को नोट भी किया।

पूजा हेगड़े के लिए शाहिद कपूर बने थेरेपिस्ट

पूजा हेगड़े ने इस इंटरव्यू कहा, "मैं कसम खाती हूं कि मैंने उनसे कहा था कि यह एक शानदार थेरेपी सेशन था।" “शाहिद सबसे ग्रेट थेरेपिस्ट हैं। हमने इन 40 मिनटों में फिल्मों के बारे में दिल से दिल की खूब सारे बातें की है। वहीं हमने इस पर भी विचार किया है कि हम एक्टर और अवसरों के रूप में क्या करना चाहते हैं । वहीं इस पर मंथन किया कि हमलोग किस तरह की चर्चा पसंद करते हैं। बड़ी लंबी बातचीत के बाद ज हम डेस्टीनेशन पर पहुंचने वाले थे तो मैंने 'थेरेपिस्ट' शाहिद कपूर से कहा कि 'प्लीज मुझे बिल न भेजें, आप जानते हैं, मुझे घंटे के हिसाब से बिल न भेजें।'
 

शाहिद-पूजा हेगड़े के बीच नोंकझोंक

वहीं शाहिद ने इंटरव्यू में कहा, “सभी फिल्म मेकर को पूजा के साथ काम करना है। वे सब इसे झेलेंगे, मैं बता रहा हूं ये 40 मिनट इसने मुझे पकाया है तो देदो यार काम इसको।” वहीं पूजा ने चिल्लाते हुए कहा, “प्लीज बात सुनो दोस्तों ! शाहिद कपूर कह रहे हैं, हमारे पास सबसे ग्रेट एक्टर में से एक है।

 

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar Box Office Day 6: रणवीर सिंह की फिल्म बनी कैश मशीन, अब 250 CR से निकली आगे
क्या Dhurandhar है रणवीर सिंह की सबसे बड़ी हिट? देखें 7 फिल्मों के वीकएंड आंकड़े