करण जौहर करने जा रहा एक और स्टार किड को लॉन्च, जानिए कौन?

Published : Jan 29, 2025, 01:58 PM ISTUpdated : Jan 29, 2025, 01:59 PM IST
Karan Johar

सार

करण जौहर जल्द ही इब्राहिम अली खान को बॉलीवुड में लॉन्च करेंगे। उन्होंने सोशल मीडिया पर यह घोषणा करते हुए सैफ और अमृता से अपने पुराने संबंधों को भी याद किया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के पॉपुलर फिल्ममेकर करण जौहर ने बॉलीवुड के कई स्टार किड्स को लॉन्च किया है। ऐसे में अब करण, सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान को बॉलीवुड में लॉन्च करने जा रहे हैं। इसकी घोषणा उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर की है। इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि वो सैफ और अमृता के कितने करीब हैं।

करण ने बताया ऐसी थी अमृता-सैफ से उनकी पहली मुलाकात

करण जौहर ने इब्राहिम की तस्‍वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'मैं जब 12 साल था, तब अमृता से पहली बार मिला था। उन्‍होंने मेरे पिता और धर्मा मूवीज के साथ एक फिल्‍म 'दुनिया' की थी। मुझे जो एक चीज सबसे अध‍िक याद है, वो हमारी पहली मुलाकात। उनमें एक अलग एनर्जी थी। वो अपने हेयरस्टाइलिस्ट के साथ थीं। हमने चाइनीज डिनर किया और फिर जेम्स बॉन्ड की फिल्‍म देखी। जब हम मिले, उन्होंने मेरे साथ अपने जैसा व्यवहार किया, यही उनकी सबसे बड़ी ताकत थी, जो उनके बच्चों में भी जिंदा है!'

 

करण ने आगे सैफ अली खान से भी पहली मुलाकात को याद करते हुए लिखा, 'सैफ के साथ मैं पहली बार आनंद महेंद्रू के ऑफिस में मिला था। यंग, चार्मिंग, अट्रैक्‍ट‍िव और बहुत ही सहज इंसान...बिलकुल वैसा ही जैसा मैंने पहली बार इब्राहिम से मिलने पर महसूस किया। हमारी मजबूत दोस्ती, जो सौभाग्‍य से हमारी पीढ़ी से आगे बढ़कर हमारे बच्चों तक जारी है।'

Mahakumbh में भगदड़ के बाद हेमा मालिनी ने किया स्नान, हुईं भावुक

करण करने जा रहे इब्राहिम अली खान को लॉन्च

करण ने आगे लिखा, 'मैं इस परिवार को 40 साल से जानता हूं। उनके साथ अलग-अलग भूमिकाओं में काम किया, जैसे अमृता के साथ 'दुनिया', '2 स्टेट्स', सैफ अली खान के साथ 'कल हो ना हो', 'कुर्बान' और निश्चित रूप से, सारा के साथ 'सिम्बा' और इसके बाद कई और फिल्में आने वाली हैं। मैं इस परिवार को उनके दिल से जानता हूं। फिल्में उनके खून, उनके जीन और उनके जुनून में हैं। हम प्रतिभा की एक नई लहर के लिए रास्ता बना रहे हैं, जिसे मैं दुनिया को देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता, तो देखते रहिए क्योंकि इब्राहिम अली खान आपके दिलों में अपनी जगह बना रहा है और जल्द ही स्क्रीन पर भी बनाएगा।'

और पढ़ें..

महाकुंभ में कबीर खान ने लगाई पवित्र डुबकी, सोशल मीडिया पर छिड़ गई बहस

PREV

Recommended Stories

बाहुबली के भल्लालदेव ने Akshay Kumar के साथ की 2 फिल्में, इन 7 हिंदी मूवी में आए नजर
अक्षय खन्ना के करियर की 5 सबसे कमाऊ फिल्में, सभी 100 करोड़ पार