महाकुंभ में कबीर खान ने लगाई पवित्र डुबकी, सोशल मीडिया पर छिड़ गई बहस

Published : Jan 29, 2025, 01:09 PM ISTUpdated : Jan 29, 2025, 01:17 PM IST
kabir khan

सार

फिल्मकार कबीर खान ने प्रयागराज महाकुंभ में पवित्र स्नान किया और इसे आध्यात्मिक बताया। सोशल मीडिया पर उनके इस अनुभव को लेकर चर्चा छिड़ गई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, mahakumbh 2025 prayagraj kabir khan holy dip । प्रयागराज में महाकुंभ में स्नान के लिए करोड़ों की भीड़ पहुंच रही है। एक अनुमान के मुताबिक इस बार पूरे आयोजन में 40 से 45 करोड़ लोग संगम में स्नान के लिए पहुंच सकते हैं। 144 साल बाद बने इस खास योग में हर शख्स इसका लाभ उठाना चाहता है। बॉलीवड के सेलेब्रिटी भी इसमें पीछे नहीं हैं। कुंभ स्नान के लिए ममता कुलकर्णी, अनुपम खेर, कॉमेडियन-एक्टर सुनील ग्रोवर, गुरु रंधावा, अविनाश तिवारी जैसी कई सेलेब्रिटी पहुंच चुकेहैं। वहीं हाल ही में इस लिस्ट में फेमस फिल्म मेकर कबीर खान का नाम भी जुड़ गया है। चक दे इंडिया, ''बजरंगी भाईजान'' जैसी फिल्में बनाने वाले कबीर खान ने हाल ही में महाकुंभ में पवित्र स्नान किया, उन्होंने इसे आध्यात्मिक पल बताया है। वहीं अब सोशल मीडिया पर इसको लेकर बहस शुरु हो गई है।

वो 6 मूवी जो बताती हैं महात्मा गांधी की लाइफ, एक ने जीते 8 ऑस्कर

कबीर खान ने बताया कुंभ का एक्सपीरिएंस

मंगलवार को कबीर खान ने महाकुंभ 2025 के लिए प्रयागराज का दौरा किया। फिल्म निर्देशक कबीर खान ने कहा कि "मैं बहुत उत्साहित हूं। ऐसा 12 साल में एक बार होता है। मैं यहां आकर खुद को भाग्यशाली मानता हूं। मैं यहां पवित्र डुबकी भी लगाऊंगा। ये हिंदू और मुसलमान जैसी कोई बात नहीं...ये हमारी संस्कृति है।

सोशल मीडिया पर भिड़े लोग

सोशल मीडिया पर कई लोगों ने कुंभ मेले के आध्यात्मिक महत्व को अपनाने के लिए कबीर खान की जमकर तारीफें की हैं। @BhikuMhatre नाम के एक यूजर ने ट्वीट किया, “मैं पवित्र स्नान करने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं। ऐसा 12 साल में एक बार होता है। मैं खुद को भाग्यशाली महसूस करता हूं. ये चीजें हिंदुओं और मुलिमों के बारे में नहीं हैं, ये हमारे मूल, देश और सभ्यता की चीजें हैं” । वहीं @KartikeyaTanna हैंडल से एक अन्य नेटिज़न ने लिखा, “कबीर खान को हमेशा एक बेकार  डिस्क्लेमर जोड़ने की ज़रूरत क्यों महसूस होती है कि “यह हिंदुओं या मुसलमानों के बारे में नहीं है”? कुंभ पूरी तरह से सनातन संस्कृति को दिखाता है, जो सबको समाहित करने के बारे में हम सबको बताता है।

Mahakumbh में भगदड़ के बाद हेमा मालिनी ने किया स्नान, हुईं भावुक

 

PREV

Recommended Stories

Kis Kisko Pyaar Karoon 2: कपिल शर्मा की मूवी ने वीकएंड पर कमाए इतने CR, प्रीक्वल की नहीं कर पाई बराबरी
बाहुबली के भल्लालदेव ने Akshay Kumar के साथ की 2 फिल्में, इन 7 हिंदी मूवी में आए नजर