ऐसा क्या हुआ कि ससुर पर ही चिल्ला पड़ी थी नीतू सिंह, जानें क्या था माजरा

Published : Jan 29, 2025, 11:18 AM IST
when neetu singh angry on father in law

सार

नीतू सिंह ने अपनी ननद ऋतु नंदा की बुक राज कपूर- द वन एंड ओनली शोमैन में एक मजेदार किस्सा शेयर किया था। उन्होंने बताया था कि एक गलतफहमी की वजह से वे अपने ससुर पर चिल्ला पड़ी थी। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऋषि कपूर और नीतू सिंह की जोड़ी को पावर कपल माना जाता था। हालांकि, दोनों ने भी अपनी पर्सनल लाइफ में कई उतार-चढ़ाव देखें थे। दोनों ने 40 साल साथ गुजारे और 2020 में ऋषि कपूर की कैंसर की वजह से मौत हो गई। वैसे, ऋषि ने कई बार इस बात का खुलासा किया था कि नीतू एक सपोर्टिव पत्नी रहीं। वहीं, नीतू भी पीछे नहीं रही और उन्होंने पति के गुस्सैल नेचर और अफेयर्स को लेकर खुलकर बात की। इसी बीच नीतू से जुड़ा एक किस्सा वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बताया था कि एक बार ऋषि की जगह वे अपने ससुर पर चिल्ला पड़ी थी। आइए, जानते हैं क्या है ये पूरा किस्सा...

शादी के पहले ऋषि कपूर-नीतू सिंह ने की डेटिंग

शादी से पहले नीतू सिंह और ऋषि कपूर ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया था। इस दौरान दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया। दोनों की कई फिल्में ब्लॉकबस्टर रही। आपको बता दें कि ऋषि पीने के काफी शौकिन थे और उनकी इसी आदत से नीतू काफी परेशान रहती थी। नीतू ने अपनी ननद ऋतु नंदा की बुक राज कपूर- द वन एंड ओनली शोमैन में एक मजेदार किस्सा शेयर किया है। इस बुक में नीतू ने बताया कि वो ससुर पर ही चिल्ला पड़ी थी।

ये भी पढ़ें...

10 बॉलीवुड स्टार किड का BOX OFFICE रिकॉर्ड, जानें कितने Hit कितने Flop

नीतू सिंह ने शेयर किया था किस्सा

नीतू सिंह ने बुक में किस्सा शेयर करते हुए बताया था कि दरअसल, एक पार्टी में ऋषि कपूर ने बहुत ज्यादा पी ली थी और नशे की हालत घर गए थे। ये बात जब उन्हें पता चली तो उनका पारा हाई हो गया। उन्होंने गुस्से में ऋषि में घर फोन लगा दिया। नीतू ने आगे बताया था कि उन्होंने ऋषि के घर लैंडलाइन पर फोन और बिना ये जाने की फोन किसने उठाया है, उन्होंने चिल्लाना शुरू कर दिया और बहुत कुछ कह दिया। लेकिन उनकी हालत तब खराब हो गई जब उधर से जवाब मिला- क्या तुम्हें बाप-बेटे की आवाज में कोई फर्क नहीं लगता है। ये राज कपूर थे और नीतू की हालत खराब हो गई। नीतू ने बताया कि दोनों की आवाज काफी मिलती-जुलती थी और बाद में वे काफी शर्मिंदा हुईं थीं।

ये भी पढ़ें…

जेब में हाथ, शर्ट के बटन खोल कृति सेनन ने दिखाई अदाएं, 6 PHOTOS में देखें जलवा

वो हीरोइन, जो मां-बाप की शादी से पहले हुई पैदा,फेक नाम से किया ऐसा काम

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Disha Patani को फिर हुआ प्यार? क्या 5 साल छोटे इस सिंगर को कर रहीं डेट
Dhurandhar box office day 39: धुरंधर ने छठे सोमवार कर डाली इतनी कमाई, देखें कुल कलेक्शन