अक्षय कुमार की Sky Force की कमाई में भारी गिरावट, 100Cr से अभी भी इतनी दूर

Published : Jan 29, 2025, 08:04 AM IST
film sky force box office collection day 5

सार

अक्षय कुमार की स्काई फोर्स ने शुरुआत में धमाकेदार कमाई की, लेकिन अब रफ्तार धीमी पड़ती दिख रही है। पांचवें दिन फिल्म ने केवल 5.75 करोड़ कमाए, क्या 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाएगी?

एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और वीर पहाड़िया (Veer Pahariya) की फिल्म स्काई फोर्स (Sky Force) की हालत अब बॉक्स ऑफिस खराब नजर आ रही हैं। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की कमाई में अब भारी गिरावट देखने को मिल रही है। बेहतरीन ओपनिंग के बाद फिल्म की कमाई ओपनिंग वीकेंड तक शानदार रही, लेकिन पहले सोमवार से कमाई में गिरावट देखने को मिली। इसी बीच फिल्म के पांचवें दिन का कलेक्शन का आंकड़ा सामने आया है, जो काफी चौंकाने वाली है। sacnilk.com की मानें तो फिल्म ने पांचवें दिन 5.75 करोड़ की कमाई की।

ये भी पढ़ें… 10 बॉलीवुड स्टार किड का BOX OFFICE रिकॉर्ड, जानें कितने Hit कितने Flop

फिल्म स्काई फोर्स का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

लंबे समय बाद अक्षय कुमार की कोई ऐसी फिल्म आई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर जलवा दिखाया। गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हुई फिल्म स्काई फोर्स ने पहले दिन 12.25 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया। फिल्म ने दूसरे दिन 22 करोड़ कमाए, जो पहले दिन के मुकाबले डबल था। तीसरे दिन तो फिल्म ने कमाल ही कर डाला और 28 करोड़ का कलेक्शन किया। लेकिन पहले सोमवार फिल्म की कमाई में 75 फीसदी गिरावट देखने को मिली। फिल्म चौथे दिन 7 करोड़ ही कमा पाई। वहीं, पांचवें कमाई में और गिरावट देखने को मिली और इसने 5.75 करोड़ का बिजनेस किया। बता दें कि इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अभी तक 75 करोड़ कमाई पाई है। फिल्म को 100 करोड़ में एंट्री लेने अभी और मशक्कत करनी पड़ेगी।

स्काई फोर्स के बारे में

स्काई फोर्स का निर्माण मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियोज ने किया है। ये 1965 के भारत-पाकिस्तान हवाई युद्ध में पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस हमले पर आधारित है। अक्षय कुमार इसमें विंग कमांडर कुमार ओम आहूजा की भूमिका निभा रहे हैं। वीर पहारिया ने टी. कृष्णा विजया उर्फ ​​टैबी का किरदार निभाया है। सारा अली खान ने फिल्म में वीर की प्रेमिका का किरदार निभाया है। अक्षय कुमार के साथ निमरत कौर की जोड़ी है। IMDb पर फिल्म को 10 में से 7.8 रेटिंग मिली है।

ये भी पढ़ें…

जेब में हाथ, शर्ट के बटन खोल कृति सेनन ने दिखाई अदाएं, 6 PHOTOS में देखें जलवा

वो हीरोइन, जो मां-बाप की शादी से पहले हुई पैदा,फेक नाम से किया ऐसा काम

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar ने भारत में 200 CR का आंकड़ा किया पार, देखें अक्षय खन्ना की मूवी का हर दिन का कलेक्शन
Dhurandhar देखने पहुंचे Allu Arjun, ऋतिक के शॉकिंग रिएक्शन के बाद पुष्पा के रिव्यू का इंतजार