वो हीरोइन, जो मां-बाप की शादी से पहले हुई पैदा,फेक नाम से किया ऐसा काम
Hindi

वो हीरोइन, जो मां-बाप की शादी से पहले हुई पैदा,फेक नाम से किया ऐसा काम

39 साल की हुईं श्रुति हासन
Hindi

39 साल की हुईं श्रुति हासन

साउथ सुपरस्टर कमल हासन की बेटी श्रुति हासन 39 साल की हो गई हैं। श्रुति का जन्म 1986 में चेन्नई में हुआ था।

Image credits: instagram
पेरेंट्स की शादी से पहले पैदा हुई श्रुति हासन
Hindi

पेरेंट्स की शादी से पहले पैदा हुई श्रुति हासन

आपको जानकर हैरानी होगी कि श्रुति हासन का जन्म उनके मां-बाप यानी सारिका और कमल हासन की शादी से पहले हुआ था। दरअसल, सारिका-कमल लिव इन में रहते थे, तभी सारिका प्रेग्नेंट हुई थीं।

Image credits: instagram
श्रुति हासन के जन्म के 2 साल की पेरेंट्स ने शादी
Hindi

श्रुति हासन के जन्म के 2 साल की पेरेंट्स ने शादी

श्रुति हासन जब 2 साल की हुईं तब उनके पेरेंट्स ने शादी की थी। शादी के बाद सारिका ने दूसरी बेटी अक्षरा को जन्म दिया था। श्रुति के पेरेंट्स का 2004 में तलाक हो गया था।

Image credits: instagram
Hindi

श्रुति हासन ने स्कूल में रखा फेक नाम

बताया जाता है कि श्रुति हासन स्कूल में अपना असली नाम छुपाकर पढ़ाई करती थीं। वे नहीं चाहती थी कि कोई जान पाए कि वो फिल्म स्टार की बेटी हैं। उन्होंने अपना नाम पूजा रामचंद्रन रखा था।

Image credits: instagram
Hindi

1999 में श्रुति हासन ने शुरू किया था करियर

श्रुति हासन ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1999 में की थी। वे साउथ फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं।

Image credits: instagram
Hindi

बॉलीवुड में नहीं चला श्रुति हासन का जादू

साउथ के साथ श्रुति हासन ने बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। हिंदी वे अपने दम पर कोई फिल्म हिट नहीं करा पाई।

Image credits: instagram
Hindi

श्रुति हासन की बॉलीवुड फिल्में

श्रुति हासन ने लक, डी-डे, रमैय्या वस्तावैया, गब्बर इज बैक, वेलकम बैक, रॉकी हैंडसम जैसी फिल्मों में काम किया है। वे काफी समय से किसी हिंदी फिल्म में नहीं दिखीं।

Image credits: instagram

Feb 2025 में आ रहीं ये 7 धांसू फिल्में, इन 2 के बीच क्लैश

सबको देखना चाहिए Akshay Kumar की ये 7 कॉमेडी मूवी, हो जाएंगे लोट-पोट

पाताल लोक की वो हीरोइन जो 730 दिन रही जेल में ? गंदी मूवी में किया काम

ऐश्वर्या- अभिषेक के लव गुरु बने थे Bobby Deol ? ऐसे कराई पहली मुलाकात