साउथ सुपरस्टर कमल हासन की बेटी श्रुति हासन 39 साल की हो गई हैं। श्रुति का जन्म 1986 में चेन्नई में हुआ था।
आपको जानकर हैरानी होगी कि श्रुति हासन का जन्म उनके मां-बाप यानी सारिका और कमल हासन की शादी से पहले हुआ था। दरअसल, सारिका-कमल लिव इन में रहते थे, तभी सारिका प्रेग्नेंट हुई थीं।
श्रुति हासन जब 2 साल की हुईं तब उनके पेरेंट्स ने शादी की थी। शादी के बाद सारिका ने दूसरी बेटी अक्षरा को जन्म दिया था। श्रुति के पेरेंट्स का 2004 में तलाक हो गया था।
बताया जाता है कि श्रुति हासन स्कूल में अपना असली नाम छुपाकर पढ़ाई करती थीं। वे नहीं चाहती थी कि कोई जान पाए कि वो फिल्म स्टार की बेटी हैं। उन्होंने अपना नाम पूजा रामचंद्रन रखा था।
श्रुति हासन ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1999 में की थी। वे साउथ फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं।
साउथ के साथ श्रुति हासन ने बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। हिंदी वे अपने दम पर कोई फिल्म हिट नहीं करा पाई।
श्रुति हासन ने लक, डी-डे, रमैय्या वस्तावैया, गब्बर इज बैक, वेलकम बैक, रॉकी हैंडसम जैसी फिल्मों में काम किया है। वे काफी समय से किसी हिंदी फिल्म में नहीं दिखीं।