Saif Ali Khan चाकू कांड में नया ट्विस्ट, पुलिस ने खोले कई चौंकाने वाले राज

Published : Jan 29, 2025, 08:56 AM ISTUpdated : Jan 29, 2025, 09:12 AM IST
saif ali khan case updates

सार

सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में मुंबई पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। पुलिस ने भी बताया उनके पास सारे पुख्ता सबूत है, जिस वे कोर्ट में पेश करेंगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सैफ अली खान (Saif Ali khan) अटैक मामले में अभी भी नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इसी बीच मुंबई पुलिस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केस से जुड़ी कुछ नई और चौंकाने वाली जानकारी मीडिया के साथ शेयर की है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में वेस्टर्न रीजन के एडिशनल सीपी परमजीत सिंह दहिया ने सैफ मामले से जुड़े कई खुलासे किए हैं। उन्होंने सबसे बड़े राज का खुलासा करते बताया कि सैफ पर जो हमला हुआ, इसकी शिकायत एक्टर के घर से नहीं आई थी बल्कि अस्पताल से मिली थी। लीलावती अस्पताल से पुलिस को पता चला कि सैफ पर हमला हुआ है। पुलिस ने बताया कि सैफ तकरीबन 3 बजे ऑटो से अस्पताल पहुंचे थे। वहीं, एसीपी दहिया ने ये भी दावा किया कि सैफ मामले में जिसे पकड़ा गया है वो ही सही आरोपी है और इसमें कोई कन्फ्यूजन नहीं है। उन्होंने कहा कि पुलिस के पास सारे सबूत है, जिसे वे कोर्ट में पेश करेंगी।

ये भी पढ़ें… 10 बॉलीवुड स्टार किड का BOX OFFICE रिकॉर्ड, जानें कितने Hit कितने Flop

 

बांग्लादेश के ऐसे भारत आया सैफ अली खान का हमलावर

एसीपी दहिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगे बताया कि आरोपी पश्चिम बंगाल के रास्ते इंडिया में घुसा था। वो कुछ दिनों तक कोलकाता में भी रहा। पुलिस ने ये भी बताया कि आरोपी ने कोलकाता में जिस महिला के आधार कार्ड पर सिम लिया था, उसके बयान दर्ज कर लिए गए हैं। आरोपी के फिंगर प्रिंट को लेकर पुलिस का कहना है कि अभी उन्हें रिपोर्ट नहीं मिली है। नमूने पुणे सीआईडी को भेजे हैं।

सैफ अली खान मामले में अभी भी उलझे हैं कई सवाल

आपको बता दें कि सैफ अली खान हमला मामले में अभी भी कई ऐसे सवाल है, जिनके जवाब पुलिस ने नहीं दिए है। मसलन पुलिस ने घटना की रात वाकई में हुआ क्या था, ये अभी तक नहीं बताया है। वहीं, आरोपी 11वीं मंजिल पर रह रहे सैफ के घर पर क्यों चोरी करने गया, वो नीचे के फ्लोर पर चोरी कर सकता था, इसका जवाब भी अभी तक सामने नहीं आया है। हमला रात 2 बजे हुआ और पुलिस को 3 बजे सूचना मिली। इतना ही नहीं आरोपी सुबह तक सैफ के अपार्टमेंट के गार्डन में ही छुपकर बैठा रहा।

ये भी पढ़ें…

वो हीरोइन, जो मां-बाप की शादी से पहले हुई पैदा,फेक नाम से किया ऐसा काम

अंकिता लोखंडे-रुपाली गांगुली को पछाड़ ये बनी TV की सबसे कमाऊ एक्ट्रेस

 

 

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar ने भारत में 200 CR का आंकड़ा किया पार, देखें अक्षय खन्ना की मूवी का हर दिन का कलेक्शन
Dhurandhar देखने पहुंचे Allu Arjun, ऋतिक के शॉकिंग रिएक्शन के बाद पुष्पा के रिव्यू का इंतजार