इंतजार खत्म, इस दिन OTT पर आ रही Bade Miyan Chote Miyan, झटपट नोट कर लें डेट

Published : May 30, 2024, 02:25 PM IST
Bade Miyan Chote Miyan OTT

सार

Bade Miyan Chote Miyan OTT. अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की बड़े मियां छोटे मियां को लेकर एक हंगामा करने वाली खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो फैन्स का इंतजार खत्म करते हुए मेकर्स मूवी को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफिक्लिक्स पर जून में रिलीज कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां (Bade Miyan Chote Miyan) को लेकर एक धांसू खबर वायरल हो रही है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी फिल्म को मेकर्स अब ओटीटी पर रिलीज कर रहे हैं। खबरों की मानें तो बड़े मियां छोटे मियां को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफिक्लिस पर रिलीज किया जाएगा। फिल्म 6 जून से ओटीटी पर स्ट्रीम होगी। बता दें कि डायरेक्टर अली अब्बास जफर की यह फिल्म इसी साल 11 अप्रैल को ईद के मौके पर दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। हालांकि, फिल्म उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई।

Bade Miyan Chote Miyan का बजट

डायरेक्टर अली अब्बास जफर और प्रोड्यूसर वासु भगनानी ने फिल्म को 350 करोड़ के बजट में तैयार किया था। पहले दिन फिल्म ने शानदार ओपनिंग की और 16 करोड़ का बिजनेस किया था। हालांकि, फिल्म की कमाई की रफ्तार पर धीरे-धीरे ब्रेक लगता गया और ये 100 करोड़ क्लब में शामिल नहीं हो पाई। फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 95.48 करोड़ की कमाई की। Bade Miyan Chote Miyan से मेकर्स को 254.52 करोड़ का घाटा हुआ। फिल्म को अजय देवगन की मूवी मैदान से बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर मिली थी। हालांकि, मैदान भी फ्लॉप साबित हुई। फिल्म में अक्षय-टाइगर के साथ मानुषी छिल्लर, अलाया एफ, सोनाक्षी सिन्हा, पृथ्वीराज सुकुमारन लीड रोल में थे।

लगातार फ्लॉप अक्षय कुमार

अक्षय कुमार लगातार एक के बाद एक फ्लॉप फिल्में दे रहे हैं। 2020 के बाद उनकी दो फिल्में सूर्यवंशी और ओएमजी 2 ही हिट रही बाकी जितनी भी फिल्में आई सभी फ्लॉप हुईं। अक्षय की लक्ष्मी, अतरंगी रे, बच्चन पांडे, रक्षबंधन, सम्राट पृथ्वीराज, रामसेतु, सेल्फी, मिशन रानीगंज सहित अन्य फिल्में फ्लॉप रही। हालांकि, फ्लॉप के बाद भी अक्षय की झोली में ढेरों फिल्में हैं। वे सरफिरा, सिंघम अगेन, स्काई फोर्स, वेलकम टू द जंगल, शंकरा, हेरा फेरी 3, जॉली एलएलबी 3 सहित अन्य फिल्मों में नजर आएंगे। उनकी कुछ फिल्में इसी साल और कुछ 2025 में रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें...

पहचान कौन ? रॉयल फैमिली से है ये एक्ट्रेस, अबतक नहीं दी एक भी HIT

बॉलीवुड विलेन की सुंदर पत्नियां, 3 की रह चुकी हीरोइन, 1 की करती बिजनेस

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी