'दंगल' गर्ल ज़ायरा वसीम के पिता का निधन, एक्ट्रेस ने लिखा- अल्लाह उनकी कमियों को माफ़ करे

Published : May 29, 2024, 07:55 AM IST
Zaira Wasim Father Passed Away

सार

5 साल पहले फिल्म इंडस्ट्री छोड़ चुकीं ज़ायरा वसीम ने इंस्टाग्राम पर अपना दर्द बयां किया है और अपने चाहने वालों से गुजारिश की है कि वे उनके पिता की शांति के दुआ करें।

एंटरटेनमेंट डेस्क. डायरेक्टर नितेश तिवारी की फिल्म 'दंगल' में आमिर खान की बेटी का रोल कर चुकीं ज़ायरा वसीम मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। पूर्व एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने पिता जाहिद वसीम को खोया है। ज़ायरा ने इंस्टाग्राम पर अपनी दुखद खबर साझा की है। उन्होंने अपने फॉलोअर्स और फैन्स से गुजारिश की है कि वे उनके पिता को दुआओं में याद रखें। 23 साल की ज़ायरा ने इंस्टाग्राम पर लिखा है, "जाहिद वसीम, मेरे अब्बा अब नहीं रहे। मैं सभी से गुजारिश करती हूं कि उनके लिए करें और अल्लाह से उनके लिए माफ़ी मांगे।"

ज़ायरा वसीम ने लिखा- अल्लाह से उनकी शांति की दुआ करें

ज़ायरा ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा है, "प्लीज दुआ करिए कि अल्लाह उनकी कमियों के लिए उन्हें माफ़ कर, उन्हें कब्र में शांति से रहने दे। उन्हें हर तरह की सजा से बचाए। उन्हें परलोक में आसानी प्रदान करे और उन्हें जन्नत में सबसे ऊंचा स्तर प्रदान करे और उन्हें मगफिरत (मोक्ष) प्रदान करे।" 

जायरा ने अपनी पोस्ट के साथ एक खूबसूरत तस्वीर भी शेयर की है और इसके साथ भी इमोशनल नोट लिखा है। यह तस्वीर ज़ायरा के बचपन की है, जिसमें वे अपनी अब्बू को गाल पर Kiss करती नज़र आ रही हैं।

ज़ायरा ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, "बेशक आंखों में आंसू होते हैं और दिल दुखी होता है । लेकिन हम उसके अलावा कुछ नहीं कहेंगे, जो हमारे रब को पसंद हो। मेरे पिता जाहिद वसीम नहीं रहे। प्लीज अल्लाह से उनकी कमियों के लिए माफ़ करने, उन्हें कब्र में शांति से रहने, उन्हें अजाब से बचाने और आगे का सफ़र आसान बनाने के लिए दुआ करें। उनका हिसाब आसानी से लिया जाए और उन्हें जन्नत और मगरिरा में सबसे ऊंचा दर्जा दिया जाए। बेशक हम अल्लाह के हैं और बेशक हम उसी की ओर लौटेंगे।"

 

 

फ़िल्में छोड़ चुकी हैं ज़ायरा वसीम

ज़ायरा वसीम ने 2016 में रेसलर महावीर फोगाट की बायोपिक 'दंगल' में आमिर खान (महावीर फोगाट) की बेटी गीता फोगाट के बचपन का रोल किया था। यह फिल्म ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर रही थी। फिल्म वर्ल्डवाइड लगभग 2 हजार करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ आज भी भारतीय सिनेमा की सबसे कमाऊ फिल्म है। जायरा ने बाद में 2017 में ब्लॉकबस्टर 'सीक्रेट सुपरस्टार' और 2019 में आई फ्लॉप 'द स्काई इज पिंक' में महत्वपूर्ण रोल निभाए थे। हालांकि, इसके बाद इस्लाम की राह पर चलने के लिए उन्होंने फ़िल्में छोड़ दीं।

और पढ़ें…

शादी करने जा रहीं 27 साल की जान्हवी कपूर? एक्ट्रेस ने खुद दिया यह जवाब

खौफ का बवंडर लेकर आ रहीं ये 9 हॉरर फ़िल्में, देखकर हो जाएंगे रोंगटे खड़े

PREV

Recommended Stories

धुरंधर से पहले देखें ये 5 सबसे वायलेंट फिल्में, चौथे वाली देख खड़े होंगे रोंगटे
कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें