मनोज बाजोपेयी की वह हरकत, जिसे देख पत्नी भी बीच बाज़ार उनसे बना लेती है दूरी

मनोज बाजपेयी इन दिनों अपनी फिल्म 'भैयाजी' के प्रमोशन में व्यस्त हैं, जो हाल ही में रिलीज हुई है। इसी सिलसिले में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ पर बात की और कहा कि वे सब्जी वालों से मोलभाव नहीं करते।

Gagan Gurjar | Published : May 28, 2024 12:08 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. अभिनेता मनोज बाजपेयी की मानें तो वे कभी सब्जी बेचने वालों से मोलभाव नहीं करते। क्योंकि ऐसा करने वाले सब्जी बेचने वाले उन्हें फटकार लगा देते हैं और कहते हैं कि उनके जैसे एक्टर के लिए इस तरह मोलभाव करना उन्हें शोभा नहीं देते। बाजपेयी ने यह भी बताया कि जब राशन खरीदने के दौरान वे मोलभाव की कोशिश करते हैं तो उनकी पत्नी शबाना रजा तक उनसे दूरी बना लेती हैं।

मनोज बाजपेयी को कम ही मिल पाता है राशन लाने का मौका

Latest Videos

मनोज बाजपेयी मैशएबल इंडिया से बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि अपने व्यस्त शेड्यूल की वजह से उन्हें राशन की खरीददारी के लिए बमुश्किल ही टाइम मिल पाता है। लेकिन जब वे राशन खरीदने जाने में सफल हो जाते हैं तो मोलभाव करते वक्त सब्जी बेचने वाले उन्हें डांट देते हैं। मनोज के मुताबिक़, सब्जी बेचने वाले उनसे कहते हैं-'ये अच्छा नहीं लग रहा सर।' और वे मजाकिया अंदाज़ में जवाब देते हैं- 'मैं बस प्रैक्टिस कर रहा था।'

मनोज बाजपेयी की पत्नी भी करती है अनजानों की तरह व्यवहार

मनोज बाजपेयी के मुताबिक़, जब कभी वे पत्नी शबाना रजा के साथ बाज़ार जाते हैं और सब्जी बेचने वाले से मोलभाव करने लगते हैं तो शबाना भी उन्हें नज़रअद्नाज़ करने लगती हैं। बकौल मनोज, "मेरी वाइफ ऐसे व्यवहार करती है, जैसे वह मुझे जानती ही नहीं। उसे मोलभाव करना पसंद नहीं है।"

प्लास्टिक की जगह कपड़े की थैली को प्राथमिकता देते हैं मनोज बाजपेयी

द फैमिली मैन एक्टर मनोज बाजपेयी के मुताबिक़, वे और उनकी पत्नी शबाना सस्टेनेबल लाइफस्टाइल जीना पसंद करते हैं। जब कभी वे राशन खरीदने जाते हैं तो प्लास्टिक की बजाय कपड़े की थैली चुनते हैं। मनोज कहते हैं, "हमारे पास ढेर सारे कपड़े के थैले हैं, जिन्हें हम किराना खरीदने के लिए ले जाते हैं।" मनोज बाजपेयी ने यह भी बताया कि जब उन्हें और शबाना को लगता है कि उन्हें अब इन कपड़ों की जरूरत नहीं है तो उन्हें कार्टून्स में पैक कर देते हैं और अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेज देते हैं, जो उन्हें जरूरतमंदों में बांट देते हैं। उनके मुताबिक़, कपड़ों को फेंकने का उन्हें कोई मतलब समझ नहीं आता।

हाल ही में आई मनोज बाजपेयी की 100वीं फिल्म

मनोज बाजपेयी की 100वीं फिल्म भैयाजी हाल ही में रिलीज हुई है, जिसे बॉक्स ऑफिस पर फीका रिस्पॉन्स मिला है। मनोज बाजपेयी के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वे अपने अपनों पॉपुलर वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' की शूटिंग में लग गए हैं, जो इसी साल के अंत या फिर अगले साल OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है।

और पढ़ें…

अनंत अंबानी से 5 माह बड़ी राधिका मर्चेंट, ये दो अंबानी भी पत्नी से छोटे

कितने पढ़े-लिखे हैं 'पंचायत 3' के सचिव? बाकी स्टार्स की पढ़ाई भी जानिए

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

मुख्यमंत्री आतिशी ने भरा महिला कार्यकर्ता का कान और वो टूट पड़ी, BJP ने शेयर किया वीडियो
देश के लिए मर-मिटने वालों का सम्मान नहीं कर सकती कांग्रेस # shorts
शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
बचाओ-बचाओ...गिड़गिड़ाती रही महिला पुलिस और लेडी ने फाड़ दी वर्दी-Video Viral