प्रेग्नेंट दीपिका पादुकोण ने क्यों बेचा अपना येलो गाउन? सिर्फ 20 मिनट में ही मिला खरीददार

38 साल की दीपिका पादुकोण प्रेग्नेंसी एन्जॉय कर रही हैं। इस बीच वे अपने हाल ही में पहने हुए येलो गाउन को बेचकर चर्चा में आ गई हैं। बताया जा रहा है कि उनका यह गाउन बिक्री के लिए सोशल मीडिया पर आने के बाद मिनटों में बिक गया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. दीपिका पादुकोण ने हाल ही में एक इवेंट के दौरान 82°E ब्रांड का येलो गाउन पहना था। उन्होंने अपना यह गाउन अब बेच दिया है। यह गाउन 34 हजार रुपए में बिका है। गाउन से होने वाली कमाई चैरिटी में लगाई जाएगी। खास बात यह है कि दीपिका पादुकोण ने कुछ घंटे पहले ही सोशल मीडिया पर यह अनाउंसमेंट किया कि वे अपना गाउन बेच रही हैं और कुछ ही मिनटों में गौरी और नैनिका द्वारा डिजाइन किया गया यह गाउन बिक गया।

 

Latest Videos

 

दीपिका पादुकोण ने बेचा अपना येलो गाउन

दीपिका पादुकोण ने एक रील में अपने इस गाउन की तस्वीरें शेयर की थीं और इसके कैप्शन में लिखा था, "फ्रेश ऑफ़ द रैक। इस पर कौन अपना हाथ मारने वाला है? हमेशा की तरह इससे हुई आमदनी द लिव लव लाफ फाउंडेशन को सपोर्ट करेगी। वेरीफाइड हेल्पलाइन रिसोर्सेज के लिए www.thelivelovelaughfoundation.org/find-help/helplines पर विजिट करें।" चैरिटी के लिए 'फ्रेश ऑफ़ द रैक' इनिशिएटिव के तहत गाउन को इसमें दीपिका के अपीयरेंस के 72 घंटे बाद ही रख दिया गया था।

सिर्फ 20 मिनट में बिक गया दीपिका पादुकोण का गाउन

दीपिका पादुकोण ने अपनी रील इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की। उन्होंने इस गाउन की कीमत भी इसके साथ एक लिंक में दिखाई। कुछ मिनट के अंदर 'एम्पायर कट कॉटन मिडी विद ए ड्रामेटिक फ्लेयर' नाम की यह डिजाइनर ड्रेस बिक गई और इससे 34 हजार रुपए की आमदनी हुई। दीपिका ने कुछ मिनट बाद ही गाउन पाने शख्स को करते हुए इस पर सोल्ड आउट की मुहर लगाई। दीपिका पादुकोण की टीम ने दावा किया है कि उनका यह गाउन महज 20 मिनट के अंदर बिक गया। 

प्रेग्नेंसी एन्जॉय कर रहीं दीपिका पादुकोण ने दो दिन पहले ही इस गाउन में अपनी झलक दिखाई थी और कैप्शन में लिखा था, "Sunshine state of mind…" बता दें कि दीपिका मां बनने वाली हैं और उनकी डिलीवरी सितम्बर में होगी।

 

 

दीपिका पादुकोण की अपकमिंग मूवीज

वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण पिछली बार ऋतिक रोशन स्टारर 'फाइटर' में दिखाई दी थीं। उनकी आने वाली फिल्मों में प्रभास स्टारर 'कल्कि 2898 AD' और अजय देवगन स्टारर 'सिंघम अगेन' है। दोनों ही फ़िल्में इसी साल रिलीज होंगी।

और पढ़ें…

शादी के 3 महीने बाद ही टूटा 'Bigg Boss' विनर का रिश्ता? होगा तलाक!

Munawar Faruqui ने की दूसरी शादी! जानिए कौन हैं उनकी सेकंड वाइफ?

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh