करन जौहर के बर्थडे पर उनके साथ बिस्तर में दिखीं फराह खान! वायरल हुआ मजेदार VIDEO

फराह खान और करन जौहर की दोस्ती काफी पुरानी है और दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ मस्ती करते देखे जा सकते हैं। करन जौहर के 52वें जन्मदिन पर भी ऐसा ही कुछ हुआ, जिसका वीडियो खुद फराह ने सोशल मीडिया पर साझा किया है।

Gagan Gurjar | Published : May 26, 2024 4:43 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करन जौहर ने हाल ही में 52वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर उनकी खास दोस्त फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान ने उन्हें अनोखे अंदाज़ में बधाई दी। फराह ने कैसे बधाई दी, इसका एक वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। फराह खान ने वीडियो शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, "बर्थडे बॉय के साथ बिस्तर में। करन जौहर आप जानते हैं कि इसके अलावा कहीं और नहीं। आई लव यू।" इसके साथ उन्होंने करन को हैशटैग किया है।

फराह खान के वीडियो में क्या है?

वीडियो में देखा जा सकता है कि फराह खान और करन जौहर दोनों ही मस्ती के मूड में दिखाई दे रहे हैं। फराह बर्थडे सूट की बजाय बाबा सूट पहनने की वजह से करन का मजाक उड़ा रही हैं। फराह कह रही हैं, "करन जौहर का बर्थडे है और मैं यहां हूं। मुझे लगा कि वे अपने बर्थडे सूट में हैं।" इसके बाद फराह करन की बेडशीट हटाती हैं और उन्हें सरप्राइज कर देती हैं। करन कहते हैं, "मुझे यकीन नहीं हो रहा कि अपनी बर्थडे पार्टी में मैं आपके साथ बिस्तर में हूं।"

फराह खान ने उड़ाया करन जौहर के सूट का मजाक

वीडियो में फराह आगे कह रही हैं, "मुझे लगा कि यह बर्थडे सूट है, जबकि यह तो बाबा सूट है।" इस पर करन ने उन्हें टोका और कहा, "लेकिन मैं बिस्तर में आपके साथ हूं। मुझे नहीं पता कि यह तुम्हारे लिए परेशानी है या मेरे लिए।" वीडियो के अंत में करन और फराह एक-दूसरे पर प्यार लुटाते नज़र आ रहे हैं।

 

 

फराह खान का वायरल वीडियो और लोगों के ऐसे कमेंट

फराह खान और करन जौहर का यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है और इंटरनेट यूजर्स उनके मजे ले रहे हैं। मसलन, एक यूजर ने लिखा है, "दोनों के लिए डरावना सपना...एक साथ जाग गए।" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "फराह खान यह मुझे अपने होस्टल वार्डन की याद दिलाता है, जो सुबह 5 बजे आती थी और हमें जगाने के लिए हमारा कंबल खींचती थी।" एक यूजर का कमेंट है, "सिर्फ आप दोनों ही यह कर सकते हो।"

और पढ़ें…

फ़िल्में फ्लॉप करा रही फराह खान की 'काली जुबान', खुद बताया क्यों दे देती हैं श्राप?

शादी से पहले हुई प्रेग्नेंट, फिर 3 साल में 2 वेडिंग, अब तलाक की चर्चा!

Read more Articles on
Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

क्या है 'कफाला सिस्टम' जो खाड़ी देशों में पहुंचे भारतीयों को बना रहा गुलाम ?|Kuwait
अब होगा हिसाब! 60 लोगों की टास्क फोर्स पता लगाएगी कैसे UP में हुआ भाजपा का बंटाधार
Gaurav Gogoi LIVE: AICC मुख्यालय में गौरव गोगोई द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
तीसरी बार NSA बनाए गए अजीत डोभाल, PM Modi ने फिर जताया भरोसा
India से 3300 KM दूर मौजूद कुवैत कैसे बना भारतीय मजदूरों का ठिकाना?