करन जौहर ने काटा जाह्नवी कपूर का पत्ता, इन 2 STARS के साथ अनाउंस की Dhadak 2

Published : May 27, 2024, 03:27 PM IST
karan johar announces dhadak 2 with siddhant chaturvedi and triptii dimri

सार

Karan Johar Announces Dhadak 2. डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करन जौहर ने अपनी नई फिल्म धड़क2 की घोषणा कर दी है। हालांकि, फिल्म से जाह्नवी कपूर का पत्ता कट गया, जो पहले पार्ट में लीड एक्ट्रेस थी। करन ने बताया कि फिल्म इसी साल नवंबर में रिलीज होगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. प्रोड्यूसर-डायरेरक्टर करन जौहर (Karan Johar) ने आखिरकार धड़क फ्रेंचाइची की फिल्म धड़क 2 (Dhadak 2) की घोषणा कर ही दी। करन ने फिल्म की घोषणा के साथ जबरदस्त माइंड गेम खेला। दरअसल, उनकी धड़क से जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था, लेकिन धड़क 2 से जाह्नवी का पत्ता कट हो गया है। नई फिल्म धड़क 2 में करन दूसरे स्टार्स को मौका दिया है और ये कोई स्टार किड्स नहीं हैं। धड़क 2 में सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) और तृप्ति डिमरी (riptii Dimri) लीड रोल प्ले करेंगे। फिल्म का निर्माण जी स्टूडियोज, धर्मा प्रोडक्शंस और क्लाउड 9 पिक्चर्स द्वारा किया गया है। ये 22 नवंबर को रिलीज होगी।

 

 

ऐसे की करन जौहर ने फिल्म धड़क 2 की घोषणा

करन जौहर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर फिल्म धड़क 2 की घोषणा की। अनाउंसमेंट वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने हिंदी में लिखा- "यह कहानी थोड़ी अलग है क्योंकि एक था राजा और एक थी रानी, जात अलग थी खत्म कहानी। सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी अभिनीत धड़क 2 पेश कर रहा हूं। शाजिया इकबाल द्वारा निर्देशित। #Dhadak2, 22 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में।" जैसे ही करन ने फिल्म की घोषणा की वैसे ही फैन्स ने कमेंट्स करना शुरू कर दिए। एक यूजर ने लिखा- वाह!!! बहुत उत्साहित हूं। एक अन्य ने लिखा- अच्छी जोड़ी है। एक बोला-यह वास्तव में रोमांचक होने वाली है। एक ने लिखा- फिल्म देखने का इंतजार नहीं कर सकता। इसी तरह अन्य ने भी कमेंट्स किए।

2018 में आई थी धड़क

करन जौहर की फिल्म धड़क 2018 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म से जाह्नवी कपूर ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म में उनके साथ ईशान खट्टर लीड रोल में थे। डायरेक्टर शशांक खेतान की यह फिल्म मराठी मूवी सैराट का हिंदी रीमेक थी। फिल्म को काफी पसंद किया गया था। फिल्म में आशुतोष राणा, खराज मुखर्जी और आदित्य कुमार भी थे। यह फिल्म जी स्टूडियोज और धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी थी।

ये भी पढ़ें...

कौन है काव्या मारन, जिसकी टीम IPL 2024 में हारी, फिर भी हो रही तारीफ

साउथ के 7 विलेन का बॉलीवुड फिल्मों में दिखा खौफ, 1 की मूवी 1000Cr पार

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी