कौन है यह एक्टर, जो करता है 8 घंटे की शिफ्ट? दीपिका पादुकोण की डिमांड के बीच हुआ खुलासा

Published : Oct 11, 2025, 06:02 PM IST
deepika padukone

सार

दीपिका पादुकोण को 8 घंटे की शिफ्ट मांगने पर फिल्मों से हटाए जाने की चर्चा है। उन्होंने कहा कि कई मेल एक्टर्स भी सालों से 8 घंटे काम करते हैं। इस बीच, अभिषेक बच्चन का एक पुराना वीडियो सामने है, जिसमें वे अक्षय  के 8 घंटे काम करने की पुष्टि करते हैं।

दीपिका पादुकोण को जब से 'स्पिरिट' और 'कल्कि 2' से बाहर किया गया है, तब से वो चर्चा में आ गई हैं। ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि मां बनने के बाद उन्होंने 8 घंटे की शिफ्ट में काम करने की डिमांड की थी, जिससे मेकर्स माने नहीं और उन्हें इन फिल्मों से हाथ धोना पड़ा। इसी चर्चा के बीच, अभिषेक बच्चन का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अक्षय कुमार के काम के घंटों के बारे में बात कर रहे हैं।

कितने घंटे शूटिंग करते हैं अक्षय कुमार ?

अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख, कपिल शर्मा के शो में 'हाउसफुल' के प्रमोशन के लिए आए थे। उस समय अभिषेक बच्चन ने कहा था, 'पैक अप होते ही, सबसे उत्साहित व्यक्ति, अक्षय कुमार होते हैं। आठ घंटे से ज्यादा काम नहीं करते हैं। सुबह सात बजे सेट पर आएंगे... मीटर चालू।' रितेश ने कहा, 'समय अब ​​शुरू होता है।' अभिषेक ने आगे कहा, 'आठ घंटे होते ही बीच शॉट में कपड़े उतरकर, मेकअप निकाल कर ये आएंगे।' यह वीडियो तब सामने आया है जब दीपिका पादुकोण ने हाल ही में खुलासा किया कि कैसे मेल सुपरस्टार्स के भी काम करने के घंटे तय होते हैं, जिस पर कोई ध्यान नहीं देता है।

 

ये भी पढ़ें..

Mirzapur में जितेंद्र कुमार की एंट्री? क्या लेंगे विक्रांत मैसी की जगह, क्यों लग रहीं अटकलें

कितने लोगों को डेट कर चुकी हैं कुनिका सदानंद, बिग बॉस 19 में एक्ट्रेस ने किए शॉकिंग खुलासे

दीपिका पादुकोण ने किस पर साधा निशाना?

वहीं दीपिका ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा, ‘एक महिला होने के नाते, अगर यह दबाव डालने जैसा लग रहा है, तो ऐसा ही हो, लेकिन यह कोई छुपी बात नहीं है कि फिल्म इंडस्ट्री में कई मेल सुपरस्टार, सालों से 8 घंटे काम कर रहे हैं, और यह कभी सुर्खियों में नहीं आया। मैं अभी नाम नहीं लेना चाहती और इसे इतना बड़ा मुद्दा नहीं बनाना चाहती, लेकिन यह बहुत आम बात है, सबको पता है कि कई पुरुष एक्टर्स सालों से 8 घंटे काम कर रहे हैं। उनमें से कई सोमवार से शुक्रवार तक केवल 8 घंटे काम करते हैं। वो वीकेंड में काम नहीं करते हैं।’

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Tere Ishk Mein BO Collection Day 8: फिल्म 100 करोड़ के करीब, जानिए कितनी कर ली कमाई?
Dhurandhar बनी 2025 की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर, इन 2 फिल्मों को छोड़ बाकी सबको पछाड़ा