
Amitabh Bachchan Birthday: अमिताभ बच्चन इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के वो नायक हैं, जिनकी दीवानगी Gen X से लेकर Gen α तक हर जनरेशन के बीच देखने को मिलती है। फिल्मों की बात करें तो उनका नाम कई एक्ट्रेसेस के साथ जोड़ा जा चुका है, जिनमें जीनत अमान से लेकर रेखा तक शामिल हैं। रेखा के साथ तो उनके सीरियस अफेयर होने तक दावा अक्सर मीडिया में किया जाता रहा है। लेकिन एक ऐसी हीरोइन हैं, जो 32 साल बड़े अमिताभ बच्चन की इतनी दीवानी रही है कि वह उनसे गुपचुप शादी करना चाहती थी। यह हम नहीं कह रहे, बल्कि अमिताभ बच्चन के 83वें बर्थडे पर खुद एक्ट्रेस ने यह खुलासा किया है।
हम बात कर रहे हैं 51 साल की शिल्पा शिरोडकर की, जिन्होंने महानायक के साथ 1991 में आई 'हम' और 1992 में आई 'खुदा गवाह' में स्क्रीन शेयर की। उन्होंने सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा है, "उस आदमी के लिए, जिससे मैं तब गुपचुप शादी करना चाहती थी, जब मैं उनकी फैन थी और उस आदमी के लिए जिसने को-स्टार के तौर पर मुझे बहुत कुछ सिखाया। अमित जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आप आने वाले कई सालों तक हमारी स्क्रीन्स पर रौनक बनाए रखें।"
यह भी पढ़ें : कौन हैं वो दीदीभाई, जिनके फ़्लैट पर रेखा अमिताभ बच्चन से पहली बार मिली थीं?
शिल्पा शिरोड़कर ने अपनी पोस्ट में दो तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिनमें वे बिग बी के साथ दिखाई दे रही हैं। ये तस्वीरें उनकी फिल्म 'खुदा गवाह' के समय हैं। इंटरनेट यूजर्स इस फिल्म की तारीफ़ कर रहे हैं। मसलन एक यूजर ने लिखा है, "शानदार फिल्म खुदा गवाह में आप दोनों साथ नज़र आए। मेरी तरफ से अमिताभ बच्चन सर को जन्मदिन की हार्दिक मुबारक।" एक अन्य यूजर नेलिखा है, "मेरे दो सबसे पसंदीदा लोग। शिल्पा मैम और अमिताभ बच्चन जी।" एक यूजर ने लिखा है, "खुदा गवाह है कि बच्चन जी का आज बर्थडे है।"
शिल्पा शिरोडकर ने 'खुदा गवाह' में अमिताभ बच्चन के बेटी (श्रीदेवी) की सहेली का रोल का रोल निभाया था। वहीं 'हम' में वे गोविंदा की गर्लफ्रेंड बनी थीं। 'खुदा गवाह' में श्रीदेवी और नागार्जुन का भी अहम् रोल था। वहीं, 'हम में गोविंदा, रजनीकांत, किमी काटकर और दीपा साही जैसे कलाकार भी दिखाई दिए थे।