रणबीर कपूर को टॉक्सिक कहे जाने पर आलिया भट्ट ने तोड़ी चुप्पी, ऐसे दिया ट्रोलर्स को करारा जवाब

आलिया भट्ट ने हाल ही में 'कॉफी विद करण सीजन 8' में रणवीर कपूर को टॉक्सिक कहे जाने पर ट्रोलर्स की क्लास लगाई। इसके साथ ही उन्होंने इसके पीछे की सच्चाई भी बताई।

एंटरटेनमेंट डेस्क. फिल्ममेकर करण जौहर के फेमस चैट शो 'कॉफी विद करण सीजन 8' में हाल ही में आलिया भट्ट और करीना कपूर खान स्पेशल गेस्ट के रूप में शामिल हुईं। इस दौरान आलिया ने अपने पति रणवीर कपूर को टॉक्सिक कहे जाने के बारे में खुलकर बात की और ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब भी दिया। दरअसल कुछ महीने पहले, आलिया भट्ट ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि जब वो लिपस्टिक लगाती हैं तो उनके पति रणबीर कपूर को यह पसंद नहीं आता है और वह उनसे 'इसे पोंछने' के लिए कहते हैं। इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर लोग रणबीर को टॉक्सिक कहकर लगातार ट्रोल करने लगे थे।

आलिया भट्ट ने दिया करारा जवाब

Latest Videos

करण जौहर ने शो में आलिया से पूछा, 'रणबीर कपूर के बारे में आपने जो कमेंट किए वो सोशल मीडिया पर वायरल क्यों हो गए थे?' इसके जवाब में आलिया ने कहा, 'ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि रणबीर कपूर सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं रहते हैं, यही वजह है कि रणबीर के वायरल कमेंट्स का भी मुझे ही जवाब देना पड़ता है। मेरे बोलने का तरीका बहुत स्पष्ट है, इसलिए जब मैं अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े किसी भी किस्से पर बात करती हूं, तो मैं उस व्यक्ति के लहजे में ही बात करना पसंद करती हूं, उसके बारे में मैं बात कर रही होती हूं। मुझे अपनी पर्सनल लाइफ के किस्से शेयर करना पसंद है। इस मामले को ज्यादा बड़ा चढ़ाकर पेश किया गया। ये कोई ऐसा मुद्दा नहीं था, जिस पर इतना ध्यान देना चाहिए था। मेरी टीम ने इस बारे में मुझे बताया कि ज्यादा हो रहा है तो मैंने बोला होने दो।'

रणबीर कपूर ने आलिया को दी थी यह नसीहत

आलिया ने आगे कहा, 'मुझे बुरा लगने का एकमात्र कारण यह है कि वो वास्तव में इसके ऑपोजिट हैं। मुझे लगता है कि एक रेखा है, जिसे पार किया गया, लेकिन आप इसके बारे में कुछ नहीं कह सकते हैं। मुझसे रणबीर कहते थे कि आलिया फैंस आपके मालिक हैं, वो कुछ भी कह सकते हैं वो आपके बारे में कहना चाहते हैं, जब तक आपकी फिल्में अच्छा परफॉर्म कर रही हैं, ऐसे अपने अपार्टमेंट में बैठकर शिकायत न करें।'

और पढ़ें..

ये तो रिर्हसल थी, नाना पाटेकर ने फैंस को थप्पड़ जड़ने के बाद दी अजीबोगरीब सफाई

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान