ये तो रिर्हसल थी, नाना पाटेकर ने फैंस को थप्पड़ जड़ने के बाद दी अजीबोगरीब सफाई

Published : Nov 16, 2023, 09:41 AM ISTUpdated : Nov 16, 2023, 10:06 AM IST
nana patekar

सार

नाना पाटेकर ने काशी में एक फिल्म की शूटिंगै के दौरान सेल्फी लेने आए शख्स को थप्पड़ जड़ दिया । इसके बाद उन्होंने अपने इस फैंस से हाथ जोड़कर माफी भी मांगी है।   

एंटरटेनमेंट डेस्क । नाना पाटेकर ( Nana Patekar ) को जल्दी गुस्सा आ जाता है। इंडस्ट्री के लोग ये बात जानते हैं, लेकिन वो किसी को थप्पड़ मार देंगे, इसपर यकीन करने की वजह होनी चाहिए। एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया है। जिसमें नाना पाटेकर सेल्फी की डिमांड करने वाले एक फैन को थप्पड़ मारते दिख रहे हैं।

नाना ने जड़ दिया थप्पड़

अब, एक्टर ने सफाई दी है कि यह घटना उनकी अगली फिल्म का एक सीन था। नाना 'गदर' के डायरेक्टर अनिल शर्मा के साथ एक नई फिल्म की काशी में शूटिंग कर रहे थे। इस दौरान एक शख्स उनके साथ सेल्फी लेने की जुगत भिड़ा रहा था। एक्टर को इससे डिस्टर्ब हो रहा था। जिसके बाद नाना ने उस फैन को थप्पड़ रसीद कर दिया । 

नाना पाटेकर ने दी अजीबोगरीब सफाई

इसका वीडियो के वायरल होने के बाद से इंटरनेट पर लोगों ने नाना पाटेकर की जमकर आलोचना की है, नाना के मुताबिक, जिस थप्पड़ की बात हो रही है वह असल में एक अनरिलीज फिल्म का सीन था। हालांकि वह शख्स एक्टर नहीं था, वो सीन का सीक्वेंस समझकर उसे पीट दिया।

 

 

 

वीडियो में नाना ने रखी अपनी बात

वीडियो में नाना पाटेकर को यह कहते हुए सुना जा सकता है, "एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मैंने एक बच्चे को थप्पड़ मारा है। यह सीन हमारी फिल्म का था और हमने पहले ही एक रिहर्सल की थी। जैसे ही हम दूसरा टेक लेने वाले थे, बीच में वह युवक आ गया।" जब मैंने पहली बार उसे देखा, तो मुझे लगा कि वह हमारा ही कोई एक्टर है। मैंने सीन के मुताबिक उसे मारा। मुझे बाद में पता चला कि वह हमारा एक्टर नहीं था।"

माफी मांगने के लिए तैयार हैं नाना

नाना ने साफ किया कि जैसे ही उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ, उन्होंने और शूटिंग मेंबर ने उसकी तलाश करने को कहा, लेकिन तब तक वह डर की वजह से वहा से भाग गया था । नाना ने ये भी कहा कि वह कभी फोटो लेने के लिए मना नहीं करते है, वे कभी किसी पर हाथ नहीं उठाते है। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें वह शख्स मिल जाए तो वह उससे माफी मांगने के लिए भी तैयार हैं।

ये भी पढ़ें-

Chhath Song 2023 : खेसारी लाल यादव को मनाने में जुटी सपना चौहान, देवर से बोली चल 'चला गंगा किनारे

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी