
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को हाल ही में फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला है। इस अवॉर्ड को पाने के बाद उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है। ऐसे में आलिया ने खुद को एक गिफ्ट दिया है। दरअसल आलिया ने अवॉर्ड जीतने के और नवरात्रि के शुभ मौके पर खुद को ब्रैंड न्यू कार गिफ्ट की है। अब हाल ही में इस लग्जरी कार का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसे किसी पैपराजी अकाउंट ने शेयर किया है।
आलिया ने खरीदी इतने करोड़ की कार
वायरल वीडियो में आलिया की नई ब्लैक कलर की कार पर फूलों की माला लटकी हुई दिखाई दे रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आलिया ने रेंज रोवर की ऑटोबायोग्राफी लॉन्ग व्हील बेस खरीदा है, जिसकी कीमत 3.81 करोड़ रुपए है। अब इस कार की कीमत सुन फैंस शॉक हो गए हैं। यूजर्स का कहना है कि इतनी तो लोगों की सालों की सैलरी होती है।
आलिया भट्ट का लग्जरी कार कलेक्शन
आपको बता दें आलिया भट्ट के पास इसके अलावा भी कई लग्जरी गाड़ी हैं। जैसे रेंज रोवर वोग, जो 2.5 करोड़ रुपए की है। दूसरी बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज की 730D, जो 1.38 करोड़ रुपए की है। तीसरी ऑडी ए6 है, जिसकी कीमत लगभग 60 लाख रुपए है। आलिया की फेवरेट कारों की लिस्ट में ऑडी की एसयूवी क्यू7 भी शामिल है, जिसकी कीमत लगभग 1 करोड़ रुपए के आस पास है।
आपको बता दें आलिया ने हाल ही में अपने करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड जीता है। इस मौके पर आलिया को सपोर्ट करने उनके पति रणबीर कपूर भी पहुंचे थे। वहीं इस अवॉर्ड को पाने के बाद आलिया ने संजय लीला भंसाली को शुक्रिया कहा था। साथ ही उन्होंने कहा था कि उन्होंने ने ही मुझे 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में इस कदर निखारा कि आज वह राष्ट्रीय पुरस्कार जीत पाईं।
और पढ़ें..
Ganapath Review: कन्फ्यूज्ड करती है टाइगर श्रॉफ की एक्शन पैक्ड फिल्म, कहानी भी दमदार नहीं
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।