Alia Bhatt का Rekha वाला अंदाज़, क्या है पूरा मामला?

Published : Jun 26, 2025, 11:41 PM ISTUpdated : Jun 26, 2025, 11:48 PM IST
Alia Bhatt

सार

आलिया भट्ट ने सिलसिला में रेखा के आइकॉनिक लुक को रिक्रिएट किया। उमराव जान की स्क्रीनिंग में पिंक साड़ी में नज़र आईं आलिया। फैशन एक्सपर्ट्स ने भी की तारीफ़।

Alia  Bhatt Recreates Rekha Silsila look : आलिया भट्ट ने यश चोपड़ा की फ़िल्म सिलसिला में रेखा के लुक को रिक्रिएट किया है। रणबीर कपूर की वाइफ हाल ही में उमराव जान की स्क्रीनिंग में शामिल हुईं ।

आलिया कई बार रेखा की फैन होने का दावा कर चुकी हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने उमराव जान की स्क्रीनिंग में एक खूबसूरत पिंक साड़ी पहनी थी, जिसे सिलसिला में रेखा के साड़ी लुक से इंस्पायर बताया गया है। इस लुक को रिया कपूर ने स्टाइल किया था।

आलिया भट्ट ने रेखा को उमराव जान का लुक किया डेडीकेड

आलिया ने उमराव जान की स्क्रीनिंग में लाइट पिंक साड़ी और पंख वाले झुमके पहने हुए थे। ये साल 1981 की फ़िल्म सिलसिला में रेखा के बेहद पॉप्युलर लुक की याद दिलाता है। आलिया साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जिसे उन्होंने ब्लिंग मेकअप और ओपन हेयर के साथ पूरा किया था। एक्ट्रेस ने इवेंट में पैपराज़ी के लिए मुस्कुराते हुए पोज़ दिया।

फैशन डिजाइनर ने की आलिया भट्टी की जमकर तारीफ
स्टाइलिस्ट रिया कपूर ने रेखा के इसी लुक की तस्वीरें इंस्टाग्राम स्टोरीज में शेयर की हैं, जो आलिया के लुक के लिए उभार रहा है। फैशन की दुनिया की बेस्ट कमेंटेटर डाइट सब्या ने भी लुक पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा, "सिलसिला में रेखा मां ने हमें कई युगों से फैशन के स्टेटमेंट दिए हैं। सब्या ने इसे रेखा के प्रति श्रद्धा देने का एकमात्र तरीका बताया, हालांकि उन्होंने साफ किया कि इसे या तो सही तरीके से किया जाए या बिल्कुल न किया जाए।

 

 

सिलसिला का डायरेक्शन यश चोपड़ा ने किया था और इसमें अमिताभ बच्चन और जया बच्चन भी थे। इस मूवी के गाने और रेखा का चांदनी लुक बेहद पॉप्युलर हो चुका है।

सिलसिला को फिर से किया जा रहा रिलीज 

इस बीच, प्रशंसक 27 जून को सिनेमाघरों में उमराव जान की रिरिलीज का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म को राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम-राष्ट्रीय फिल्म archives द्वारा राष्ट्रीय फिल्म विरासत मिशन के तहत रिप्रोड्यूस किया गया था। फिल्म में अमीरन (रेखा) के लखनऊ के एक वेश्यालय में पहुंचने की कहानी है। इसमें फारूक शेख, राज बब्बर और नसीरुद्दीन शाह ने लीड रोल निभाए हैं।

 

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

National Youth Day: मालामाल हैं बॉलीवुड के ये 7 स्टार किड, जानें एक-एक की संपत्ति
Sanjay Dutt की वो इकलौती फिल्म जिसकी 3 बार नकल कर साउथ वालों ने छापे ताबड़तोड नोट