Cannes 2025 में आलिया भट्ट का दूसरा रेड कारपेट लुक, देखकर लोगों ने किए ऐसे कमेंट

Published : May 24, 2025, 11:43 AM IST
Alia bhat at cannes 2025

सार

Alia Bhatt At Cannes 2025: कान्स फिल्म फेस्टिवल में आलिया भट्ट ने दूसरी बार रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरा। रिया कपूर की डिजाइन की हुई ड्रेस में आलिया बेहद खूबसूरत लग रही थीं, लेकिन कुछ यूजर्स ने उन्हें ट्रोल भी किया।

Alia Bhatt Second Red Carpet Appearance At Cannes 2025: बॉलीवुड की खूबसूरत दिवा आलिया भट्ट ने 23 मई को कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया और अपने लुक से सभी का दिल लूट लिया। डेब्यू के बाद दूसरी बार फिर वे Cannes 2025 के रेड कारपेट पर दिखीं और फिर एक बार वे सबको अपनी खूबसूरती की कायल कर गईं। मौका था फेस्टिवल के दौरान वीमेन अवॉर्ड सेरेमनी का। कॉस्मेटिक ब्रांड लॉरियल पेरिस की ग्लोबल एम्बेसडर के तौर पर फिल्म फेस्टिवल में पहुंचीं आलिया के दूसरे अपीयरेंस ने भी लोगों को दीवाना बनाया। हालांकि, कुछ इंटरनेट यूजर्स उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं

आलिया भट्ट ने दूसरे दिन रेड कारपेट पर पहनी रिया कपूर की ड्रेस

आलिया ने दूसरे रेड कारपेट अपीयरेंस के लिए डिजाइनर रिया कपूर की जियोर्जियो अरमानी ड्रेस चुनी। ब्लू कलर की इस जड़ाऊ ड्रेस में आलिया बेहद खूबसूरत लग रही थीं। ऊपर से बोल्ड हेडपीस उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा था। हालांकि, कई इंटरनेट यूजर्स को उनका यह लुक खास पसंद नहीं आ रहा है। वे वायरल तस्वीरों पर कमेंट कर सवाल उठा रहे हैं। मसलन एक इंटरनेट यूजर ने कमेंट बॉक्स बॉक्स में लिखा है, "छी।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "उसके चेहरे को क्या हुआ? यह पहले इतना बदसूरत नहीं हुआ करता था।"

 

 

कान्स में कैसा था आलिया भट्ट का डेब्यू रेड कारपेट लुक

कान्स फिल्म फेस्टिवल के डेब्यू अपीयरेंस के लिए आलिया भट्ट ने सॉफ्ट पेस्टल फ्लोरल गाउन गाउन पहना था। इस गाउन में नज़र आ रही शानदार एम्ब्रायडरी और क्लासिक सिल्हूट इसे और भी खास बना रहे थे। आलिया का डेब्यू लुक उनके लगभग फैन को बेहद पसंद आया था और इंटरनेट पर उन्हें भर-भर कर तारीफ़ मिली थी। आलिया का कान्स डेब्यू लुक देखने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं। बात वर्क फ्रंट की करें तो आलिया भट्ट की आने वाली फिल्मों में 'अल्फा' और 'लव एंड वॉर' शामिल हैं। उनकी पिछली फिल्म 'जिगरा' बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर रही थी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी