Cannes 2025: घटिया ड्रेस पहन ट्रोल हुए वीर दास, लोग बोले- 'कुछ भी', लेकिन इसके पीछे है एक ट्विस्ट

Published : May 24, 2025, 09:31 AM ISTUpdated : May 24, 2025, 09:32 AM IST
Vir Das At Cannes 2025

सार

Vir Das Trolled For Cannes 2025 Outfit: कान्स फिल्म फेस्टिवल में वीर दास की 'न्यूड' ड्रेस वाली तस्वीर ने तहलका मचा दिया है। लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं, लेकिन असली कहानी कुछ और ही है। जानिए क्या है पूरा मामला।

Truth Behind Vir Das Cannes 2025 Look: फ़्रांस के कान्स शहर में चल रहा 78वां कान्स फिल्म फेस्टिवल सेलिब्रिटीज के रेड कारपेट अपीयरेंस की वजह से खूब सुर्खियां बटोर रहा है। कोई बेहद खूबसूरत आउटफिट में दिखा तो किसी ने घटिया ड्रेस पहनकर अपनी किरकिरी करा ली। कॉमेडियन और एक्टर वीर दास भी इनमें से एक हैं। कान्स फिल्म फेस्टिवल की वजह से वे चर्चा में हैं। उनके आउटफिट की वजह से हर कोई उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर रहा है। जानिए वीर दास की ड्रेस और इस पर आ रहे लोगों के कमेंट्स के बारे में। साथ ही इस तस्वीर के पीछे के ट्विस्ट के बारे में...

वीर दास ने शेयर की कान्स फिल्म फेस्टिवल की फोटो

इंस्टाग्राम पर वीर दास ने अपने कान्स अपीयरेंस की तस्वीर शेयर की है। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा है, "बड़ी, भारी, N*de, लॉन्ग ट्रेन। आपके सामने कान्स फिल्म फेस्टिवल...आपको पता नहीं चलेगा कि आप क्या मिस कर रहे हैं।" वीर दास की इस N*de ड्रेस को देख कर अंदाजा लगाया जा रहा है कि उन्होंने कान्स फिल्म फेस्टिवल के सभी नियम तोड़ दिए हैं। दरअसल, फेस्टिवल के ऑर्गेनाइजर्स ने इसके शुरू होने से पहले एडवाइजरी जारी की थी कि अटेंशन पाने वाली बड़ी ड्रेसेस, N*de ड्रेसेस और एक्स्ट्रा लॉन्ग गैजेलियन मीटर ट्रेन्स पहनकर ना आएं। इसी वजह से कहा जा रहा है कि वीर दास पर कान्स के नियम तोड़ने का आरोप लग रहा है।

वीर दास की कान्स ड्रेस को लेकर बड़ा ट्विस्ट

वीर दास की कान्स ड्रेस वाली फोटो को लेकर ट्विस्ट यह है कि यह ओरिजिनल तस्वीर नहीं है। बल्कि एडिटेड इमेज है। असली बात यह है कि वीर दास कान्स गए ही नहीं हैं। लेकिन उनकी यह तस्वीर खूब अटेंशन बटोर रही है और लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। मसलन, एक यूजर ने लिखा है, "मुंबई की बारिश के लिए सबसे अच्छी।" एक यूजर का कमेंट है, "कुछ भी।" एक यूजर ने लिखा है, "अच्छा टेंट है भाई।" एक यूजर का कमेंट है, "हाहाहा...यह बेहद फनी है।" एक यूजर ने लिखा है, "तुमने कान्स के सार को पकड़ लिया है।"

 

 

45 साल के वीर दास पहले भी कान्स का मजाक उड़ा चुके हैं। उन्होंने एक हफ्ते पहले अपनी पोस्ट में खेद जताते हुए मजाकिया लहजे में लिखा था कि वे इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में नहीं जाएंगे। इसकी वजह उन्होंने फिल्म फेस्टिवल में N*de, भारी और लार्ज ट्रेंड गाउन पर बैन लगाना बताई थी। उनकी पोस्ट आप नीचे पढ़ सकते हैं।

 

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Lohri 2026: वो 6 फिल्में जिसमें दिखी लोहड़ी की रौनक, एक में धर्मेंद्र संग दिखे सनी-बॉबी
Dharmendra-Hema Malini की शादी के वक्त कितने साल के थे सनी देओल और उनके 3 भाई-बहन?