Allu Arjun की सुपरहिट मूवी का रीमेक, Kartik Aaryan के लिए बनी डिजास्टर

Published : Apr 25, 2025, 04:10 PM ISTUpdated : Apr 25, 2025, 06:44 PM IST

अल्लू अर्जुन की सुपरहिट फिल्म 'अला वैकुंठपुरमलू' का हिंदी रीमेक 'शहज़ादा' कार्तिक आर्यन के साथ बनाया गया। दोनों फिल्मों के बजट लगभग समान थे, लेकिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में भारी अंतर देखने को मिला। जानिए किसने बाजी मारी!

PREV
19

साउथ इंडस्ट्री में शानदार कहानियों पर फिल्में बनाई जाती हैं। यहां हिट होने के बाद बॉलीवुड इनका रीमेक बनाता है। पुष्पा और पुष्पा 2 से पैन इंडिया स्टार बने अल्लू अर्जुन की मूवी को हिंदी बेल्ट में बहुत पसंद किया जाने लगा है। 

29

पुष्पा के हिट होने के बाद उनकी साउथ मूवी को बॉलीवुड में रीमेक बनाने का चलन आ गया था। इसी क्रम में ‘अला वैकुंठपुरमलू’ ( Ala Vaikunthapurramuloo ) का हिंदी में शहज़ादा नाम से रीमेक बनाया गया था।   

39

साल 2020 में रिलीज अल्लू अर्जुन और पूजा हेगड़े स्टारर ‘अला वैकुंठपुरमलू’ सुपरहिट हुई थी।उनके पिता अल्लू अरविंद ने इस मूवी को प्रोड्यूस किया था। कार्तिक आर्यन की शहजादा के मेकर में भी उनका नाम शामिल किया गया था।

49

2020 में रिलीज "अला वैकुंठपुरमुलु" उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगु मूवी। अल्लू अर्जुन की "अला वैकुंठपुरमुलु" का बजट तकरीबन 85 करोड़ रुपये था ।

59

अला वैकुंठपुरमुलु" फिल्म ने साउथ बेल्ट में सुपरहिट हुई थी। इसने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 132.67 करोड़ रु का कलेक्शन किया था। इसने दुनिया भर में 260 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

69

अला वैकुंठपुरमुलु" में अल्लू अर्जुन, पूजा हेगड़े और मुरली शर्मा लीड रोल में थे। इसकी हिंदी रीमेक का नाम शहजादा थी। जिसमें कार्तिक आर्यन, कृति सेनन, परेश रावल, मनीषा कोइराला, रोनित रॉय लीड रोल में थे।

79

शहजादा का भी बजट 85 करोड़ रुपये था, इसमें 65 करोड़ रुपये फिल्म निर्माण और 20 करोड़ रुपये प्रमोशन में खर्च हुए थे।

89

10 फरवरी, 2023 को रिलीज हुई शहजादा को रोहित धवन ने डायरेक्ट किया था। से टी-सीरीज फिल्म्स, हरिका और हसीन क्रिएशन्स, गीता आर्ट्स के ब्रैट फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया था।

99

शहजादा फिल्म ने भारत में कुल 38 करोड़ रुपये वही वर्ल्ड वाइड 47 करोड़ रुपये कमाए थे।

Read more Photos on

Recommended Stories