अमर कौशिक ने श्रद्धा कपूर ( Shraddha Kapoor ) की हंसी को 'चुड़ैल जैसी' बताया, जिससे सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। नेटिज़न्स ने फिल्म मेकर को जमकर ट्रोल किया और श्रद्धा के सपोर्ट में उतरे।
हाल ही में अमर कौशिक कोमल नाहटा के पॉडकास्ट पर दिखाई दिए थे। बातचीत के दौरान कोमल ने अमर से पूछा कि उन्होंने ब्लॉकबस्टर फ्रैंचाइज़ी की 'स्त्री' के लिए श्रद्धा कपूर को कैसे चुना। अमर ने बताया कि दिनेश श्रद्धा से मिले थे, उन्हें देखते ही लगा की श्रद्धा स्त्री के लिए परफेक्ट हैं। वह एकदम चुड़ैल की तरह हंसती हैं। अमर ने कहा, "श्रद्धा की कास्टिंग का क्रेडिट दिनेश विजन को जाता है। वो श्रद्धा के साथ किसी फ्लाइट में आ रहे थे। इस दौरान वो मिली और किसी बात पर हंस दीं, इसके बाद जब दिनेश मुझसे मिला तो बोला 'अमर वो एक एक्ट्रेस नहीं है तो एकदम हमारी स्त्री की तरह दिखती है। इसके बाद अमर ने कैमरे की ओर देखते हुए श्रद्धा से सॉरी के साथ कहा "एकदम चुड़ैल के तरह" क्षमा करें, श्रद्धा।
हालांकि अमर ने अपने कॉमेन्ट के लिए दो बार सॉरी कहा, लेकिन श्रद्धा कपूर के फैंस को अमर की ये बात कतई पसंद नहीं आई। कई नेटिज़न्स ने क्लिप को एक्स पर रिशेयर करके फिल्म मेकर की खिंचाई की। एक नेटिज़न्स ने लिखा, "अगर हंसते समय एक "चुड़ैल" ऐसी दिखती है, तो मैं भी ऐसी दिखना चाहती हूँ। #श्रद्धा कपूर रियल में एक चुड़ैल है: उसने अपने कड़ी मेहनत, प्रतिभा, dedication, passion और दर्शकों के प्यार का इस्तेमाल करके #मैडॉक को एक सक्सेसफुल हॉरर यूनिवर्स बनाने में मदद की है।
दूसरे यूजर ने कहा, "अमर कौशिक, राजकुमार राव, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी, वाईआरएफ, धर्मा, मोहित सूरी, हर कोई उससे नाराज़ है, तो यहां किसके साथ समस्या है? दरअसल उसने पीआर को यह कहने का मौका दिया कि वह खानों से ज़्यादा पावरफुल है।"
नेटिज़न्स में से एक ने लिखा, श्रद्धा कपूर की पॉप्युलैरिटी, डेडीकेशन और दर्शकों के प्यार की वजह से स्त्री 2 को इतनी सफलता मिली है। लेकिन अब वे उसे ही इंसल्ट करने लगे हैं। श्रद्धा को अब उन्हें छोड़ देना चाहिए! वह एक बेहतर टीम और अच्छे को-एक्टर की हकदार हैं।"