
एंटरटेनमेंट डेस्क, Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Trailer ट्रेलर रिलीज़ । शाहिद कपूर, कृति सेनन स्टारर फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया का धासूं ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। इसमें कृति सेनन के साथ शाहिद कपूर के बीच लाजवाब केमिस्ट्री दिखी है । अमित जोशी और अराधना साह ( Amit Joshi & Aradhana Sah ) ट्रेलर के साथ रिलीज़ हुआ लेटेस्ट ट्रेक ने इस मूवी को डायरेक्ट किया है।
ट्रेलर के साथ रिलीज़ किया गाना
फिल्म मेकर ने ट्रेलर के साथ एक ट्विस्ट भी जोड़ दिया है। दरअसल मेकर ने तेरी बातों में उलझा जिया का लेटेस्ट ट्रेक भी ट्रेलर के साथ ही रिलीज़ कर दिया है। इसने शाहिद-कृति के फैंस का एक्साइटमेंट बढाा दिया है। मैडॉक फिल्म ( Maddock Films ) ने इसका ट्रेलर को अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया है।
रोमांटिक- कॉमेडी का लगा तड़का
ट्रेलर देखकर अंदाज़ लगाया जा सकता है कि मूवी तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' एक रोमांटिक और कॉमेडी का तड़का लगाने वाली फिल्म है। फिल्म में सबसे सरप्राइज कृति सेनन का किरदार है। वे एक रोबोट हैं। और इस बात का पता शाहिद कपूर को लंबे अफेयर के बाद पता चलता है।
इंसान नहीं रोबोट है कृति सेनन का किरदार
3 मिनट से 3 सेकंड कम के ट्रेलर में कई सीन आपको गुदगुदाने के लिए मजबूर कर देंगे। इसमें जैसे ही कृति के रोबोट होने का बारे में पता चलता है, शाहिद कपूर की नींद उड़ जाती है। वो इससे पहले जिया से एकदम दिल से जुड़़ जाता है ।फिल्म के गाने भी बेहद कर्णप्रिय हैं।
देखें ट्रेलर-
शाहिद और कृति सेनन की रोमांटिक जोड़ी पहली बार पर्दे पर आएगी नज़र
शाहिद कपूर और कृति सेनन की यूनिक कंटेंट वाली कॉमेडी मूवी 9 फरवरी 2024 को थिएटर में रिलीज़ होगी । फिल्म मेकर के मुताबिक वैलेंटाइन वीक में दोनों की रोमांटिक जोड़ी को बड़ी संख्या में दर्शक मिलेंगे।
ये भी पढ़ें-
सोनम कपूर का ट्रांसफॉर्मेशन देख चौंके लोग, एक्ट्रेस ने मां बनने के बाद घटाया 20 किलो वजन
ट्विंकल खन्ना ने शादी के 22 साल बाद किया मास्टर्स, पति अक्षय कुमार ने तारीफ में कही यह बात
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।