Fighter New Poster: खूंखार विलेन Rishabh Sawhney का भयानक लुक, ऋतिक रोशन को देंगे टक्कर

Published : Jan 17, 2024, 04:26 PM IST
hrithik roshan fighter new poster villain rishabh sawhney look

सार

Fighter New Poster OUT. ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर का नया पोस्टर सामने आया है। न्यू पोस्टर में फिल्म के विलेन ऋषभ सहानी की खूंखार रूप देखने को मिल रहा है। बता दें कि फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हो रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म फाइटर (Fighter) का हाल ही में ट्रेलर रिलीज किया गया था। ट्रेलर रिलीज के साथ भी फिल्म को लेकर लोगों में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है। मोस्ट अवेटेड डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की फाइटर सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा में है। ऋतिक और दीपिका की फिल्म के मेकर्स ने मूवी का प्रमोशन शुरू कर दिया है। इसी बीच फिल्म में खूंखार विलेन का रोल प्ले करने वाले ऋषभ साहनी (Rishabh Sawhney) का भयंकर लुक वाले पोस्टर रिलीज किया गया है, जो जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है।

 

 

ऋषभ साहनी का लुक

फाइटर के विलेन ऋषभ साहनी के न्यू पोस्टर ने वाकई में सबको हिला दिया है। वह फिल्म में विलेन की भूमिका निभाते नजर आएंगे और ऋतिक रोशन से पंगा लेते दिखेंगे। पोस्टर में ऋषभ हाथ में बंदूक लिए दनादन फायर करते नजर आ रहे हैं। खून से लथपथ उनका चेहरे काफी भयंकर और गुस्से में दिख रहा है। ऋतिक ने ऋषभ का न्यू पोस्टर लुक अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा- खलनायक से आंखें मिलाना। #FighterOn25thJan दुनियाभर में रिलीज हो रही है। IMAX 3D में बड़े स्क्रीन पर अनुभव ले। पोस्टर शेयर होते ही फैन्स ने कमेंट्स करना शुरू कर दिया। एक ने लिखा- ट्रेलर बहुत पसंद आया, बड़े स्क्रीन पर फाइटर देखने का बेसब्री से इंतजार है। एक ने लिखा- OMG किलर लुक। एक अन्य ने लिखा- विलेन का अल्टीमेट लुक। एक अन्य बोला- बहुत बढ़िया खलनायक। ऋषभ ने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर कर लिखा- 25 जनवरी को मुलाकात होगी, तैयार रहना।

250 करोड़ के बजट में बनी फाइटर

डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने फिल्म फाइटर को 250 करोड़ के बजट में तैयार किया है। फिल्म में ऋतिक रोशन-दीपिका पादुकोण के अलावा अनिल कपूर, करन सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय, संजीदा शेख, तलत अजीज लीड रोल में हैं। फिल्म वायाकॉम18 स्टूडियोज और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स द्वारा निर्मित है। इसके प्रोड्यूसर्स सिद्धार्थ आनंद, ममता आनंद, ज्योति देशपांडे, अजीत अंधारे, अंकु पांडे, रेमन चिब्ब, केविन वाज हैं।

ये भी पढ़ें...

Ayodhya में RAMAYAN के राम-लक्ष्मण-सीता, देखते ही ऐसा था हर तरफ नजारा

700 CR की RAMAYAN के लिए फाइनल 7 स्टार्स, जानें किसे मिला कौन सा रोल

साउथ की सबसे बड़ी FLOP, जिसे सुपरस्टार भी नहीं बचा पाया, गवाएं करोड़ों

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Zubeen Garg की कैसे हुई मौत, Singapore Cops ने किए चौंकाने वाले खुलासे
Dhurandhar Box Office: मकर संक्राति पर धुरंधर की ऊंची उड़ान! 41 वें दिन कूटे इतने करोड़