'गदर 2' की रिलीज से पहले अमीषा पटेल ने लगाए डायरेक्टर पर गंभीर आरोप, सकीना की बात सुन सब हुए शॉक्ड

अमीषा पटेल ने हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर 'गदर 2' के डायरेक्टर अनिल शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अब अमीषा की इन बातों को सुनने के बाद हर कोई हैरान रह गया है।

Anshika Shukla | Published : Jul 3, 2023 7:32 AM IST / Updated: Jul 03 2023, 01:04 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की फिल्म 'गदर 2' (Gadar 2) 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है। लेकिन इस बीच अमीषा पटेल ने फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा और उनकी प्रोडक्शन कंपनी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अमीषा पटेल ने इन आरोपों में कहा है कि 'गदर 2' के प्रोडक्शन का काम अनिल शर्मा ही देख रहे थे, और उनकी कंपनी ने फिल्म की शूटिंग के दौरान बहुत से लोगों को परेशान किया और उन्हें पैसे भी नहीं दिए। अब अमीषा की इन बातों को सुनने के बाद हर कोई हैरान रह गया है। 

जी स्टूडियो ने किए लोगों के पैसे वापस

Latest Videos

अमीषा ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘फैंस को एक और चिंता अनिल शर्मा प्रोडक्शंस के बारे में कुछ घटनाओं के बारे में है, जो गदर 2 के अंतिम शेड्यूल के दौरान घटी। लोगों के कुछ सवाल थे कि कई टेक्नीशियन्स, मेकअप आर्टिस्ट्स और कॉस्ट्यूम डिजाइनर्स को अनिल शर्मा प्रोडक्शंस से उनका पूरा पैसा नहीं मिला था। हां यह सच है उन्हें नहीं मिला, लेकिन जी स्टूडियो ने बड़ा कदम उठाया और सभी लोगों के पैसों का भुगतान किया, क्योंकि वो एक प्रोफेशनल कंपनी है।’

 

अमीषा पटेल ने आगे लिखा, ‘हां, रहने की जगह से लेकर आखिरी दिन चंडीगढ़ एयरपोर्ट तक जाने और खाने के बिल तक का भुगतान नहीं किया गया था। इसके साथ ही कुछ कास्ट और क्रू मेंबर्स को कार तक नहीं दी गई थी, जिससे वह फंसे रह गए। लेकिन यहां पर भी जी स्टूडियोज ने अनिल शर्मा द्वारा पैदा की गई इन परेशानियों का समाधान किया।’

 

अमीषा पटेल ने आखिर में जी स्टूडियोज को धन्यवाद देते हुए लिखा, ‘फिल्म से जुड़े सभी लोग जानते हैं कि गदर 2 का प्रोडक्शन अनिल शर्मा कर रहे हैं, जो ठीक से अपना काम करने में कई बार सफल नहीं हो पाए। लेकिन जी स्टूडियोज ने हमेशा स्थिति को संभाला। विशेष रूप से शारिक पटेल, नीरज जोशी, कबीर घोष और निश्चित को मैं धन्यवाद देना चाहूंगी।’

 

और पढ़ें..

माया के बाद बापूजी की भी हो गई Anupamaa से छुट्टी? जानिए शो में क्यों नहीं नजर आ रहे अरविंद वैद्य

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
Chhath Puja 2024: कब है नहाए खाए, इस दिन क्या करें-क्या नहीं? जानें नियम
गाड़ी पर क्या-क्या नहीं लिखवा सकते हैं? जान लें नियम
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
Chhath Puja 2024: नहाय खाय से लेकर सूर्योदय अर्घ्य तक, जानें छठ पूजा की सही डेट